
महागांव कृषि बाजार समिति (सोर्स: सोशल मीडिया)
Agricultural Produce Market Committee No-Confidence Motion: यवतमाल जिले के महागांव क्षेत्र में बीते कुछ समय से सहकारिता क्षेत्र में शीर्ष पर बैठे लोगों के खिलाफ अविश्वास बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते संचालकों की नाराजगी समय समय पर उजागर हो रही है। स्थानीय कृषि उपज मंडी के सभापति गुलाब लोभा जाधव के खिलाफ संचालक मंडल द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी विकास मीणा के आदेश अनुसार स्थानीय कृषि उपज मंडी में शुक्रवार 26 दिसंबर को विशेष बैठक आयोजित की गई है। जिससे कृषि उपज मंडी के राजनीति में काफी हलचल देखी जा रही है।
मंडी के सभापति गुलाब लोभा जाधव के काम करने के तरीके से नाखुश होकर ज्यादातर संचालकों ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है और जिला उपनिबंधक को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया। इसके मुताबिक, जिलाधिकारी विकास मीणा ने मौजूदा चेयरमैन गुलाब लोभा जाधव के खिलाफ फाइल किए गए नो-कॉन्फिडेंस मोशन पर चर्चा और वोटिंग के लिए 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे कृषि मंडी के हॉल में उमरखेड़ के उपविभागीय अधिकारी सखाराम मुले की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग बुलाने का आदेश दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले संचालकों ने चेयरमैन जाधव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चेयरमैन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भरोसे में लिए बिना मनमाने फैसले लेते हैं। उल्लेखनीय है कि कल ही पुसद की जानी मानी स्व शेषराव पाटिल जिनिंग एंड प्रेसिंग के चेयरमैन विजय चव्हाण को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर होने से पद छोडना पडा है।
मोशन में आरोप लगाया गया है कि वह संस्था के आर्थिक हितों की रक्षा नहीं करते। साथ ही, किसी भी ऑर्डर के लिए संचालक मंडल की मंज़ूरी लेना जरूरी है, लेकिन मंथली मीटिंग में विषय रखे बिना आपसी ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, संचालकों ने आरोप लगाया है कि मंथली मीटिंग में बहुमत से पास किए गए प्रस्ताव पर चेयरमैन अमल नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- EVM पर कांग्रेस से किनारा, फिर सुप्रिया सुले की शाह से मुलाकात, महाराष्ट्र में शरद पवार करेंगे खेला
इस अविश्वास प्रस्ताव पर रामेश्वर करपे, गजेंद्र देशमुख, विनोद पाटिल राउत, किशोर देशमुख, वासुदेव नेवारे, कृष्णराव राउत, निरंजन धनगर, रवि पवार, उकंडा राठौड़, पुंडलिक भुरके, परमेश्वर जाधव, विजय कृष्णपुरे, रितेश पुरोहित, विनोद भगत जैसे 14 संचालकों ने हस्ताक्षर किए हैं।






