कपिल नगर हत्याकांड का वीडियो वायरल। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: अंकुश कडू (54) गुरु तेगबहादुर नगर, नारी रोड कपिल नगर निवासी की हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों ने कडू को किस तरीके से शस्त्रों से हमला कर मौत के घाट उतारा, सीसीटीवी कैमरे में 4 आरोपी हमला करते नजर आ रहे हैं। हमले से पहले एक आरोपी उसके (कडू) करीब खड़ा नजर आता है और अचानक गर्दन दबोच लेता है, इस बीच बाकी तीन आरोपी भी उस पर सपासप वार करने लग जाते हैं। घटना गत शनिवार की शाम करीब 5.45 बजे के दौरान कपिल नगर थानांतर्गत म्हाडा चौक परिसर की है।
शनिवार की शाम हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या सुपारी देकर कराने का संदेह जताया जा रहा है। एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सुपारी दिए जाने की चर्चा है। इसकी पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन वारदात को अंजाम देने के मामले में 4 नाबालिग सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी विलास नंदनवार और जीतू शाहू का नाम सामने आया है। एक जमीन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर व लैंड डेवलपर के साथ विवाद चल रहा था। एक सप्ताह से विवाद बढ़ गया था। जीतू को मर्डर की सुपारी देने की चर्चा है। जीतू ने विलास नंदनवार और नाबालिगों को इस कार्य में शामिल किया।
एक नाबालिग के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने कलमना थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले सलमान नामक युवक की हत्या की थी। उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया था, लेकिन कुछ समय में ही वह सुधारगृह से बाहर आ गया। नाबालिग ने 3 साथियों को योजना में शामिल किया।
कडू की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। शनिवार की शाम जीतू और विलास ने कडू का पीछा कर नारी रोड के म्हाडा कॉलोनी चौक पर रोका और उनकी हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर करीब 30 से अधिक वार करने की चर्चा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिगों की पहचान हुई। पुलिस ने रविवार की रात चारों नाबालिगों को हिरासत में लेकर आरोपी जीतू और विलास को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
गौरतलब है कि अंकुश रामाजी कडू का प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री का व्यवसाय था। उनका आर. के बिल्डर एंड डेवलपर्स नामक कार्यालय घर में है। प्रथमेश कडू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अंकुश कडू का कुछ ले-आउट, जमीन बाबत कोर्ट में केस शुरू है।
उसके पिता का इसके पहले भी कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था। इस बारे में प्रथमेश को अधिक जानकारी नहीं है। 19 अप्रैल की शाम में उसके पिता की म्हाडा चौक, नारी रोड, आम्रपाली अपार्टमेंट के सामने एक्टिवा से जाते समय अज्ञात आरोपियों ने घातक शस्त्र से हमला कर हत्या कर दी। कपिल नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विविध दस्ते तैयार कर शहर के बाहर भी रवाना किए गए हैं।