Samsung Galaxy Event 2025 में क्या कुछ है खास। (सौ. X)
Samsung Galaxy Event 2025: सितंबर तकनीकी दुनिया के लिए बेहद खास होने वाला है। जहां Apple 9 सितंबर को अपने मेगा इवेंट में iPhone 17 सीरीज पेश करने जा रही है, वहीं Samsung ने भी अपने ग्लोबल लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी 4 सितंबर को Samsung Galaxy Event 2025 आयोजित करने वाली है, जिसमें कई दमदार प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद है।
सैमसंग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह इवेंट 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। ग्राहक घर बैठे इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Samsung India पर लाइव देख सकेंगे। यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा, लेकिन इसके तहत पेश किए गए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराए जाएंगे, क्योंकि भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है।
टेक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा Samsung Galaxy S25 FE को लेकर है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपने इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मिल सकते हैं:
ये फीचर्स इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Join us at the Samsung Galaxy Event on September 4, 2025 at 3:00 PM. #GalaxyAI #Samsung
Know more: https://t.co/ksop0glOIA pic.twitter.com/2pbyokWd3j
— Samsung India (@SamsungIndia) August 28, 2025
इस बड़े इवेंट में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि AI टैबलेट्स भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। कंपनी Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra को मीडियाटेक Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ उतार सकती है। ये टैबलेट्स खास तौर पर पावर यूजर्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
ये भी पढ़े: नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं? इन एक्सेसरीज़ पर जरूर करें निवेश
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि सैमसंग इस इवेंट के जरिए एआई-सक्षम प्रोडक्ट्स पर बड़ा फोकस करेगी। इसका सीधा मुकाबला Apple के iPhone 17 सीरीज और iPad मॉडल्स से होगा।
4 सितंबर का दिन टेक लवर्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होगा। जहां Samsung Galaxy S25 FE का इंतजार किया जा रहा है, वहीं Galaxy Tab S11 Series भी कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैमसंग अपने नए प्रोडक्ट्स के दम पर Apple को टक्कर दे पाएगी।