आयुष्मान की फिल्म पति पत्नी और वो 2 के शूटिंग स्टाफ के साथ हुई मारपीट
Pati Patni Aur Woh 2 Shooting: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस सारा अली खान अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग प्रयागराज में कर रहे हैं. लेकिन वहां एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोगों का शूटिंग स्टाफ के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि शूटिंग स्टाफ के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। सोशल मीडिया रेडिट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पति पत्नी और वो 2 फिल्म के शूटिंग स्टाफ के साथ मारपीट वाले इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स ने वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। सवाल पूछा जा रहा है कि शूटिंग बिना सिक्योरिटी के हो रही थी क्या? एक यूजर ने लिखा है, इसीलिए बॉलीवुड वाले असली लोकेशन पर शूटिंग नहीं करते, शूटिंग के लिए सेट बना लिया जाता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है प्रयागराज का नाम रोशन करता हुआ युवक।
ये भी पढ़ें- सुनीता आहूजा टैलेंट शो में बनेंगी जज, Mee Too के आरोप में फंसे फिल्ममेकर होंगे साथ
Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म पति-पत्नी और वो 2 के शूटिंग स्टाफ के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया रेडिट पर वायरल हो रहा है। BollyBlindsNGossip नाम के हैंडल से यह वीडियो जारी किया गया है। कैप्शन में लिखा है फाइट ड्यूरिंग शूंटिंग ऑफ पति पत्नी और वो 2, वीडियो में आप देख सकते हैं फिल्म का शूटिंग स्टाफ ट्रॉली पर मौजूद है, अचानक से एक स्थानीय युवक आकर शूटिंग स्टाफ से मारपीट शुरू कर देता है। इसके बाद बीच-बचाव के लिए और भी कई लोग सामने आते हैं, लेकिन यह वीडियो वाकई हैरान करने वाला है।
Wifey Patni Sara Angry with Her in Pati Patni aur wo 2 Shooting
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
एक अन्य वीडियो में भीड़ के बीच आयुष्मान खुराना और सारा अली खान एक कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि परेशानी वाला यह दृश्य उनकी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा हो सकता है, जहां वह ट्रैफिक जाम में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। शूटिंग सेट से लीक हुए इस मारपीट के वीडियो ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है।