बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना के फैसले से हैरान हुए लोग, राशन के बदले चुनी फरहाना की वापसी
Farhana Bhatt Comeback: बिग बॉस 19 में बड़े-बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब गौरव खन्ना ने पूरा गेम पलट दिया है। दरअसल गौरव खन्ना के पास राशन कमाने का मौका था, लेकिन उन्होंने सीक्रेट रूम भेजी गई फरहाना भट्ट को वापस लाने का फैसला किया है।
गौरव खन्ना के फैसले में न सिर्फ घर वाले बल्कि दर्शकों को भी हैरानी में डाल दिया है, लेकिन जिन्हें बिग बॉस के घर के नियम पता है उन्हें चिंता नहीं है, वह गौरव के फैसले को अच्छा फैसला बता रहे हैं, क्योंकि बिग बॉस के घर में राशन कमाने का मौका आने वाले वक्त में मिलता रहता है। ऐसे में गौरव ने फरहाना भट्ट को बचाकर अच्छा फैसला किया है, ऐसा भी कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग में बवाल, स्टाफ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
बिग बॉस 19 की शुरुआत बड़े ट्विस्ट और टर्न के साथ हुई है। इस बार दर्शकों को शो में किए गए बदलाव रोमांचक लग रहे हैं। दरअसल सीजन के शुरुआत में ही सीक्रेट रूम के कांसेप्ट को दिखा दिया गया, जबकि यह सीजन के आखिर में आता है। वहीं दूसरी तरफ शो में ऐप रूम भी दिखाया गया जो बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है।
बिग बॉस का अपडेट देने वाले सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक के मुताबिक शो में गौरव खन्ना को खेल पलटने का मौका दिया गया था। उन्हें ऐप रूम बुलाकर पूछा गया कि घर वालों के लिए हफ्ते भर का राशन चाहिए या फिर फरहाना भट्ट की दोबारा एंट्री गौरव के लिए सवाल मुश्किलों भरा था लेकिन गौरव ने राशन की कुर्बानी देकर फरहाना की वापसी को चुना।
गौरव के इस फैसले ने घर के कई कंटेस्टेंट को नाराज कर दिया है। बिग बॉस के आदेश के बाद फरहाना बिग बॉस के घर में दाखिल हुई और एंट्री के साथ ही उन्होंने बशीर अली को देखते हुए कहा, अब असली खेल शुरू होगा। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। फरहाना ने बाकी के कंटेस्टेंट पर भी तंज कसा है। फरहाना की वापसी को यूजर्स बिग बॉस का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि राशन के बदले फरहाना का चुनाव गौरव खन्ना का गलत चुनाव साबित हो सकता है।