
महाराष्ट्र निकाय चुनाव का रिजल्ट 21 दिसंबर को (डिजाइन फोटो)
Maharashtra Local Body Election Result Date: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब चुनाव परिणाम कल घोषित नहीं किए जाएंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने सोमवार को महत्वपूर्ण आदेश देते हुए निर्देश दिया कि राज्य की सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव परिणाम एक साथ 21 दिसंबर को जारी किए जाएं। अदालत ने स्पष्ट किया कि अलग-अलग तारीखों पर नतीजे घोषित करने से भ्रम और विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए सभी निकायों के परिणाम एक ही दिन घोषित किए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई जिलों में निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों की नजरें नतीजों पर टिकी थीं। पहले उम्मीद थी कि कुछ निकायों के परिणाम मंगलवार को जारी किए जाएंगे, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब पूरे राज्य के लिए एक समान तारीख तय की गई है। चुनाव आयोग भी कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए इसी दिन परिणाम घोषित करेगा।
बता दें कि महाराष्ट्र में 2 दिसंबर यानी आज स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 242 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों में मतदान होना था, हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन और शिकायतों से जुड़ी समस्याओं के कारण 20 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:- वो बटन दबाओ…संतोष बांगर ने मतदान केंद्र पर तोड़े सारे नियम, लगाए नारे, Video वायरल
आज हो रहे मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाने थे लेकिन 20 दिसंबर को होने वाले बाकी चुनाव के साथ ही इसके नतीजे घाेषित करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने 21 दिसंबर को नतीजे घोषित करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर बेंच के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह तरीका सही नहीं लगता। नागपुर बेंच ने फैसला किया था कि सभी नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के नतीजे 3 दिसंबर को नहीं, बल्कि 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिस पर फडणवीस ने यह रिएक्शन दिया। बेंच का फैसला मानना ही होगा, लेकिन उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को प्रोसेस में सुधार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार ऐसे चुनाव देख रहा हूं।






