मुंबई बारिश में बीच छाता लेकर निकले लोग (सोर्स: पीटीआई)
Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह से मानसून एक फिर सक्रिय हुआ है। मुंबई समेत तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तो धूप भी नहीं निकली है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के साथ विदर्भ में सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में बारिश की तीव्रता एक बार फिर बढ़ जाएगी, और अगले 48 घंटों में मुख्य रूप से पश्चिमी महाराष्ट्र और कोंकण घाट में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मुंबई और पश्चिमी उपनगरों में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, विले पार्ले, सांताक्रूज़ और बांद्रा इलाकों सहित पश्चिमी उपनगरों में अभी भारी बारिश हो रही है। अगर भारी बारिश कुछ देर और जारी रही, तो पश्चिमी उपनगरों के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए रायगड, रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर, सातारा में रेड अलर्ट जारी किया है। रायगड और रत्नागिरी में भारी बारिश को दौर जारी है।
IMD ने महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मुंबई, ठाणे, पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार, कोंकण के अधिकांश हिस्सों में आधी रात से ही बारिश हो रही है। तटीय इलाकों में हवा की गति भी तेज़ है और बारिश तेज़ है। आधी रात से शुरू हुई तेज़ बारिश सुबह से ही जारी है।
यह भी पढ़ें:- अब कोल्हापुर भी सुनेगा न्याय की पुकार, CJI गवई ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट चौथी खंडपीठ का उद्घाटन
मराठवाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर, बीड, जालना और लातूर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। वहीं विदर्भ के अमरावती, चंद्रपुर और गड़चिरोली में भी भारी बारिश का चेतावनी जारी की है। साथ ही नागपुर समेत अन्य विदर्भ के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 3-4 दिनों में नागपुर में धूप-छांव को खेल चल रहा है। कभी उमस भरी गर्मी सता रही है तो कभी रिमझिम बारिश थोड़ा सा सुकून देती है। साेमवार सुबह से नागपुर में बादलों का डेरा है। मौसम विभाग ने नागपुर के कुछ हिस्सो में भारी बारिश और कड़कडाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।