प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
Weather Forecast: देशभर में मौसम अपने चरम पर है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। उत्तराखंड के पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। देहरादून में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रविवार को देहरादून और आसपास के इलाकों में सुबह तेज बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
राजधानी दिल्ली में आज बारिश की संभावना बेहद कम है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, शाम के समय मौसम में बदलाव संभव है। बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा है, और निचले इलाकों से लोगों को एहतियात के तौर पर हटाया गया है।
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग की मानें तो 18 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। अगले 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री 22 अगस्त को कोलकाता को देंगे तोहफा…तीन नई मेट्रो लाइन का होगा उद्घाटन, आमजनता खुश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जहां एक ओर दिल्ली और यूपी जैसे मैदानी इलाकों में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं, वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन जैसी स्थितियों का खतरा बना हुआ है। आम जनता को स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।