मनपा की झोली में 400 ‘इलेक्ट्रिक बसे। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: मनपा परिवहन विभाग की तरफ से शुक्रवार को 597.32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। परिवहन व्यवस्थापक विनोद जाधव ने मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी को बजट की प्रति सौंपी। बजट में घोषणा की गई कि आगामी दो वर्षों में परिवहन विभाग पूरी तरह पर्यावरण पूरक होगा। साथ ही 400 इलेक्ट्रिक बसें मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया। आयुक्त डॉ. चौधरी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की तरफ से मिली निधि से 250 बसों की खरीदी की निविदा प्रक्रिया हो चुकी है।
जबकि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम ई-बस योजना अंतर्गत 150 बसें मिलेंगी। इनमें से 40 बसों की पहली खेप मई या जून महीने में नागपुर महानगरपालिका को मिल जाएगी। 2 वर्षों में मनपा परिवहन विभाग के पास 600 से अधिक ई-बसें होंगी। बजट पेश करते समय परिवहन विभाग के प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, लेखाधिकारी विनय भारद्वाज, समीर परमार, अंकित चौधरी, योगेश लुंगे, प्रबंधक विलास जोशी, राजीव घाटोले, अरुण पिंपुर्डे, केदार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
वर्ष 2024-25 का संशोधित बजट 505.81 करोड़ रुपए का रहा। जबकि 509.31 करोड़ का बजट पेश किया गया था। वर्ष 2025-26 में 597.32 करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान है, जबकि 596.70 करोड़ खर्च होगा। परिवहन विभाग को 170 करोड़ रुपए की निधि का प्रावधान मनपा बजट में किया गया है।
519 बसों का संचालन वर्तमान में हो रहा है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री फडणवीस के मार्गदर्शन में 250 स्टैंडर्ड ई-बसों की खरीदी के लिए 137 करोड़ रुपए राज्य सरकार की तरफ से मिले हैं। मे. नागपुर ट्रांसपोर्ट सोल्यूशन प्रा. लिमिटेड के बीच करार हुआ है। वाठोड़ा में 4 एकड़ और खापरी में 3.50 एकड़ में चार्जिंग डिपो तैयार किया जा रहा है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
वर्ष 2025-26 में बस के संचालन पर 280 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। जबकि संचालन से 110 करोड़ रुपए की कमाई होगी। ऐसे में 170 करोड़ रुपए के घाटे का वहन मनपा प्रशासन करेगी। मे. साइन पोस्ट इंडिया प्रा.लि. कंपनी ने बीओटी आधार पर 234 बस शेल्टर स्थापित किया है। प्रति बस स्टैंड 14600 रुपए की निधि रॉयल्टी के तौर पर मिल रही है।
आयुक्त डॉ. चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से 25 आर्टिक्यूलेटेड बस के लिए निधि मिलेगी। इसमें एक साथ 57 यात्री बैठ सकेंगे। यह 18 मीटर लंबी होगी। इसे रिंग रोड पर चलाने की योजना है। इसमें फ्लैश चार्जिंग की व्यवस्था होगी, जिसकी वजह से यह सुबह 6 से लेकर रात 10 बजे तक लगातार दौड़ सकेगी। इसके लिए बौड़ी स्थित पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ की 3 एकड़ जमीन पर डिपो बनाया जाएगा। इलेक्ट्रिक बस डिपो के लिए 2025-26 के लिए 31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।