
नामांकन (AI Generated Image)
Nomination Withdrawal Nagpur Updates: नागपुर मनपा चुनाव प्रक्रिया के एक महत्वपूर्ण चरण में नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक कुल 302 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। नाम वापसी के पहले दिन 1 जनवरी को 12 और दूसरे और अंतिम दिन 2 जनवरी को 290 उम्मीदवारों ने चुनावी दंगल से हटने का निर्णय लिया।
राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1294 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। इन उम्मीदवारों में 759 पुरुष और 535 महिला प्रत्याशी शामिल थे। नामांकन पत्रों की जांच में विभिन्न प्रभागों से प्राप्त आवेदनों में से 80 उम्मीदवारों के नामांकन वैध नहीं पाए गए, जिनमें 41 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल थीं।
2 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया था। कुल 302 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के कारण कुछ प्रभागों में जहां चौरंगी लड़ाई होने का अनुमान है, तो कुछ प्रभागों में प्रमुख दलों के बीच सीधी टक्कर के आसार हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
लक्ष्मीनगर जोन : सबसे कम 12 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
धरमपेठ जोन : इस जोन में 24 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया।
हनुमान नगर : 28 उम्मीदवारों ने चुनाव से हटने का फैसला किया।
धंतोली और नेहरू नगर जोन : दोनों जोन में 33-33 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए।
गांधी महाल जोन : यहां पर 30 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए।
सतरंजीपुरा जोन : 35 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी वापस ली।
लकड़गंज जोन : यहां सबसे अधिक हलचल देखी गई। 43 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए।
आसीनगर जोन : 27 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया।
मंगलवारी जोन : 37 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान छोड़ा।
यह भी पढ़ें – Nagpur Weather: बादलों की चादर से ढका नागपुर, ठंड की रोकी रफ्तार, 7 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी की ओर से पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने नागपुर महानगर पालिका के चुनाव हेतु समन्वयक पद पर शैलेन्द्र तिवारी की नियुक्ति की है। अपनी नियुक्ति पर शैलेन्द्र तिवारी ने देशमुख व सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह निष्ठा के साथ निभाएंगे।






