इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Business News: सरकार द्वारा 43 इंच और बड़े एलईडी टीवी व एयर कंडीशनर पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% किये जाने की सौगात दिए जाने से इस दशहरा में इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट चमक उठेगा। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार दशहरा में 20 से 25 प्रतिशत सेल बढ़ने की उम्मीद विक्रेताओं द्वारा लगाई जा रही है। जीएसटी में कटौती की खबर मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम्स में बुकिंग के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं।
सभी का नवरात्रि में डिलीवरी लेने पर जोर देखा जा रहा है। जीएसटी कटौती को विक्रेता उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए वरदान बता रहे हैं। जीएसटी को लेकर अब तक जो उपभोक्ता रुके हुए थे, अभी वे मार्केट पहुंच रहे हैं। एसी, स्मार्ट टीवी, डिशवॉशर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती होने से उपभोक्ताओं को 4,000 से 5,000 रुपये की बचत होगी।
टावरी मार्केटिंग के संचालक संतोष टावरी ने बताया कि 10 प्रतिशत छूट ने मार्केट में रौनक बढ़ा दी है। इस कटौती ने आने वाले दशहरा में काफी उम्मीद जगा दी है। इसका नजारा अभी से मार्केट में नजर आ रहा है। इस छूट के साथ नवरात्रि शुरू होते ही इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां आकर्षक ऑफर्स भी शुरुआत करेंगी जिसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा। अभी ग्राहक अपने मनपसंद के उत्पाद बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि वे समय पर होने वाली भीड़ से बच सकें। 22 सितंबर के बाद शहर के शोरूम्स और अधिक भीड़ बढ़ेगी।
अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक राजेश गड़ेकर के अनुसार सरकार द्वारा त्योहार से पहले दिए गए इस तोहफे से इस बार दिवाली से पहले दशहरा में ही धन बरसेगा। ऑफर्स की शुरुआत होने से पहले ही मिली इस छूट ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं में उत्साह भर दिया है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए नवरात्रि के लिए जमकर तैयारियां की जा रही हैं। मार्केट में एसी, एलईडी, डिशवॉशर सहित अन्य उत्पादों की अच्छी उपलब्धता बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – बावनकुले की जीत पर कांग्रेस को संदेह, भाजपा ने उठाया सवाल, बोले- सपकाल के आरोप निराधार
व्यापारियों के अनुसार जहां कुछ लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं वहीं अधिकांश लोग जब जेब में पैसे आ जाएं तब त्योहार मना लेते हैं। फाइनेंस और निर्माता कंपनियां भी त्योहार पर नई स्कीम लॉन्च करती हैं। इससे लोग प्रोत्साहित होकर खरीदी करते हैं। पेनल वाले एलईडी टीवी की मांग ज्यादा है।