विदर्भ के 5 खिलाड़ी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Duleep Trophy Semi-Final: दलीप ट्रॉफी का रोमांचक सेमीफाइनल आज से बेंगलुरु में शुरू होगा जहां वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला खास इसलिए है, क्योंकि इसमें विदर्भ के 5 प्रतिभाशाली खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं – हर्ष दुबे, दानिश मालेवार, यश राठौड़, आदित्य ठाकरे और अक्षय वाडकर। इन खिलाड़ियों के लिए यह मैच केवल जोनल स्तर का टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारतीय टीम में जगह बनाने की सुनहरी सीढ़ी है।
दोनों टीमों के कप्तान शार्दुल ठाकुर (वेस्ट) और रजत पाटीदार (सेंट्रल) अपने-अपने जोश से भरे दिग्गजों की अगुवाई करेंगे। सेमीफाइनल सेंट्रल जोन के साथ विदर्भ के खिलाड़ियों के लिए असली परीक्षा भी साबित होने वाला है क्योंकि वेस्ट जोन के साथ भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले बड़े नाम शामिल हैं।
मुकाबला रोमांचक होने के साथ कड़ा होने की पूरी उम्मीद है। अक्षय वाडकर बुधवार सुबह टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें कप्तान व विकेटकीपर ध्रुव जुरैल और दूसरे विकेटकीपर आर्यन जुयल के बीमार होने के बाद टीम में स्थान मिला है। उम्मीद है अंतिम 11 में उन्हें जगह मिलेगी।
विदर्भ का दांव
वेस्ट जोन की ताकत
सेंट्रल जोन की चुनौती
विदर्भ के खिलाड़ियों पर नजर
सेमीफाइनल का रोमांच
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हरविक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अरजान नागवासवाला।
रजत पाटीदार (कप्तान ), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद, अक्षय वाडकर।
यह भी पढ़ें – Duleep Trophy: विदर्भ के कप्तान को बुलावा, सेमीफाइनल के लिए हुआ सिलेक्शन, आज पहुंचेंगे बेंगलुरु
1. हर्ष दुबे (लेफ्ट-आर्म स्पिनर, ऑलराउंडर)
2. दानिश मालेवार (टॉप ऑर्डर बल्लेबाज)
3. यश राठौड़ (बल्लेबाज)
4. आदित्य ठाकरे (तेज गेंदबाज)
5. अक्षय वाडकर (विकेटकीपर-बल्लेबाज)