
Flights में ये चीजे होगी बेन। (सौ. Freepik)
Flight Safety Rules: अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारत सरकार जल्द ही फ्लाइट में पावर बैंक ले जाने या उसे उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस संबंध में नए दिशानिर्देश तैयार कर रहा है, जिन्हें जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। हाल के दिनों में कई फ्लाइट्स में पावर बैंक की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लिया है।
19 अक्टूबर को दिल्ली से दिमापुर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बड़ा हादसा टल गया। उड़ान के दौरान एक यात्री के पास मौजूद पावर बैंक ने अचानक आग पकड़ ली। हालांकि, क्रू मेंबर्स की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद DGCA ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की है। अधिकारियों के अनुसार, DGCA वर्तमान में कई बिंदुओं पर विचार कर रहा है जैसे पावर बैंक की सीमा, फ्लाइट के अंदर चार्जिंग पर रोक, सुरक्षित स्टोरेज नियम, और कैपेसिटी रेटिंग के स्पष्ट मानक। माना जा रहा है कि भारत में भी अब विदेशी एयरलाइंस की तरह उड़ान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पर रोक लग सकती है।
कुछ दिन पहले एयर चाइना की एक फ्लाइट में भी पावर बैंक से आग लगने की वजह से विमान को बीच रास्ते डायवर्ट करना पड़ा था। दुनिया भर में ऐसी कई घटनाएं सामने आने के बाद कई एयरलाइंस ने अपने सुरक्षा नियमों में बदलाव किया है। एमिरेट्स एयरलाइन ने फ्लाइट के दौरान पावर बैंक इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वहीं, सिंगापुर एयरलाइन ने केबिन में लगे USB पोर्ट्स से चार्जिंग सुविधा बंद कर दी है। साथ ही यात्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे पावर बैंक को सीट पॉकेट या अंडर-सीट बैगेज में न रखें, बल्कि निर्धारित स्थान पर सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़े: Reddit ने AI कंपनी Perplexity पर ठोका मुकदमा, डेटा चोरी और नियम तोड़ने का गंभीर आरोप
DGCA के सूत्रों का कहना है कि नए नियम बनाते समय यात्रियों की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर निर्भरता को भी ध्यान में रखा जा रहा है। लक्ष्य यह है कि सुरक्षा मानकों से समझौता किए बिना यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं मिलती रहें। आगामी हफ्तों में DGCA इन दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देकर एयरलाइंस को लागू करने के निर्देश दे सकता है।






