
गड़चिरोली पुलिस स्टेशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gadchiroli Police Seize Illegal Liquor: दिवाली के समय बिक्री न हो, इसलिये गड़चिरोली शहर के थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में शहर पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। इसी बीच शहर थाने के डीबी पथक ने शहर के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई कर दोपहिया समेत कुल 1 लाख 76 हजार 440 रुपए का माल जब्त किया है। जिससे शहर के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है।
दीपोत्सव के समय शहर पुलिस ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस दौरान रामनगर निवासी अनिल रामकृष्ण सोमनकर के घर पर छापामार कार्रवाई कर 7 हजार 440 रुपए किमत की देशी शराब जब्त की है।
वहीं संजय गणवेनवार के घर से 4 हजार रुपए की शराब, नेहरू वार्ड निवासी सुभाष हिरामण मिस्त्री यह दोपहिया की सहायता से शराब की तस्करी कर रहा था। इस बीच पारडी फाटे के पास पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसके पास से 8 हजार रुपए किमत की देशी शराब और 47 हजार रुपए कीमत दोपहिया ऐसा कुल 55 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें:- तात्या बिच्छू काटेगा…एक्टर महेश कोठारे के ‘मोदी का भक्त’ वाले बयान पर संजय राउत का तीखा वार- VIDEO
इसके साथ ही नितिन भोसले नामक शराब तस्कर को दोपहिया से शराब की तस्करी करते समय कॉम्प्लैक्स टी-पाईंट के पास पकडा गया। उसके पास से 32 हजार रुपए किमत की शराब और 70 हजार रुपए किमत की दोपहिया ऐसे कुल 1 लाख 2 हजार रुपए माल जब्त किया गया।
इन सभी कार्रवाईयों में पुलिस ने कुल 1 लाख 76 हजार 440 रूपयों का माल जब्त किया है। यह कार्रवाईयां थानेदार विनोद चव्हाण के मार्गदर्शन में डीबी पथक के अधिकारी और कर्मचारियों ने की है।






