
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Two Terrorist Arrested From Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा आतंकवादी षड्यंत्र नाकाम हो गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों की गिरफ्तारी को भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पहले आतंकी को दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया, जबकि दूसरा संदिग्ध मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्त में आया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों में से एक की पहचान अदनान के रूप में की है। ये दोनों संदिग्ध आतंकी लगभग 20 से 26 वर्ष की आयु के हैं और मूल रूप से दिल्ली के सादिक नगर और भोपाल से संबंधित हैं।
गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में खतरनाक सामग्री बरामद की है। इसमें विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन (जैसे एसिड और सल्फर पाउडर), बॉल बेयरिंग्स और आईईडी (IED) सर्किट शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आतंकियों के सीधे तौर पर पाकिस्तानी आईएसआई के हैंडलर्स से जुड़े होने का खुलासा हुआ है।
एक अधिकारी के मुताबिक, यह मॉड्यूल एक विशेष ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम कर रहा था। इनकी योजना किसी क्षेत्र पर कब्ज़ा करके ‘जिहाद’ छेड़ने की थी। इतना ही नहीं, दोनों आतंकी फिदायीन (आत्मघाती) हमले करने की ट्रेनिंग भी ले रहे थे।
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ऑनलाइन माध्यमों से कट्टरपंथी बने थे और सोशल मीडिया का उपयोग करके नए सदस्यों की भर्ती कर रहे थे। इस मॉड्यूल का मुख्य उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई महत्वपूर्ण शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की बड़ी साजिश को अंजाम देना था।
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के कुरनूल बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने दुख जताया
दिल्ली पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई के बाद मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य संदिग्धों और सहयोगियों की तलाश में देश भर में छापेमारी कर रही है। इस गिरफ्तारी से देश में होने वाले बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है।






