वाडी में अपराधी के पास पिस्टल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wadi Police: वाडी पुलिस द्वारा एक दिन पहले दो शातिर अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस के मामले में नया मोड आ गया। पता चला कि अपराधियों को हथियारों को सप्लाई करने वाले तस्कर की करीब डेढ़ महीना पहले ही हत्या हो चुकी है। उसका नाम यशोधरानगर निवासी समीर शेख उर्फ ‘येड़ा’है।
उल्लेखनीय है कि वाडी पुलिस ने वडधामना के इस्माइल लेआउट क्षेत्र में ट्रैप लगाकर अल्केश गजभिये को पकड़ा था। उसके पास से एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन समेत ₹82,500 रुपये का माल जब्त किया था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह एक मालवाहक वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था।
पूछताछ में अल्केश ने बताया कि उसके दूसरे साथी पीयूष मलवंडे के पास भी एक पिस्टल है। उन्होंने ये हथियार अपने दोस्त समीर शेख उर्फ ‘येड़ा’से खरीदा था। पुलिस ने पीयूष को भी गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक और पिस्टल बरामद हुई। उधर, जांच में सामने आया कि मामले में हथियार तस्कर के तौर पर आरोपी बनाये गये येड़ा की करीब डेढ़ महीने पहले हत्या हो चुकी है। यदि अल्केश की बात पर विश्वास किया जाये तो अपराधी काफी दिनों से ये घातक हथियार लेकर शहर में घूम रहे थे।
ये भी पढ़े: नागपुर में स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, सौंसर का किया दौरा, जानें क्यों गई एमपी
पता चला कि पीयूष के खिलाफ भी हत्या और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज हैं। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया था, और उसी काम में दबदबा दिखाने के लिए उसने यह हथियार हासिल किया था। पुलिस अब इस गिरोह की जड़ों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।