नितिन गडकरी की प्रमुख मौजुदगी। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: फार्मा उद्योग में कई नए शोध किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में अपनी शिक्षा पूरी करने वाले छात्रों को नए प्रयोगों और अनुसंधान पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में फार्मास्युटिकल उद्योग नागपुर आ रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कई कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, लोनारा, नागपुर के फार्मास्युटिकल साइंसेज के छात्रों के अंतिम बैच का स्नातक समारोह वनामति ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। उस समय गडकरी बोल रहे थे। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, मुंबई स्थित अंजुमन इस्लाम संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. जहीर काजी, प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजीव चौधरी, पूर्व मंत्री अनीस अहमद व अन्य उपस्थित थे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
“नागपुर में दवा उद्योग बढ़ रहा है।” फार्मेसी के छात्र इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन छात्रों को न केवल ज्ञान अर्जित करना चाहिए बल्कि उद्यमिता को विकसित करना चाहिए और नौकरी प्रदाता और नौकरी सृजक बनना चाहिए। ऐसा नितिन गडकरी ने कहा।
गडकरी ने कहा, ‘डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने शिक्षा को शेरनी का दूध कहा था। शिक्षा न केवल विद्यार्थी का विकास करती है, बल्कि पूरे परिवार और समाज का विकास करती है। ज्ञान में बहुत शक्ति है। कोई भी व्यक्ति अपनी जाति और धर्म के आधार पर बड़ा नहीं होता। इसलिए यह गुण-दोष के आधार पर बढ़ता है। इसलिए मैं मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील करता हूं कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करें और समाज की सेवा करें।