File Photo
नागपुर. वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को वन भवन के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.
मुनगंटीवार ने कहा कि नए भवन का दिसंबर में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन किया जाएगा. यह भवन देश के मध्य भाग जीरोमाइल पर स्थित है. इसमें वन विभाग के करीब 11 कार्यालयों का समावेश रहेगा, जिसके कारण जनता को काफी फायदा होगा. उन्हें इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं रहेगी.
यह पूरी इमारत सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अर्थ संकल्प) प्रदीप कुमार, मुख्य वन संरक्षक (प्रादेशिक) रंगनाथ नाईकडे, उपवन संरक्षक भारत सिंह हाडा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.