
महायुति के साथ ही बीजेपी लड़ेगी चुनाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Politics: स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर अब तक महायुति और महाविकास आघाड़ी (मविआ) दोनों ही गठबंधनों में यह तय नहीं हो पाया है कि चुनाव संयुक्त रूप से लड़ा जाएगा या स्वतंत्र रूप से। फिलहाल चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महायुति के घटक दलों के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। वे नागपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
किसानों को दी जा रही सहायता के संदर्भ में उन्होंने बताया कि अब तक 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों तक पहुंचाई जा चुकी है, और शेष निधि भी जल्द वितरित की जाएगी। कर्जमाफी के विषय पर उन्होंने कहा कि किसानों को कर्जबाजारी से बचाने के लिए दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेलघाट, चिखलदरा, अचलपुर और अंजनगांव सुर्जी के दौरों के दौरान किसानों को वितरित की जा रही 550 करोड़ रुपये की सहायता राशि की वे समीक्षा करेंगे।
पंजीकरण में गड़बड़ी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पंजीकरण अधिनियम पूरी तरह स्पष्ट है, और यदि किसी अधिकारी द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो ऐसे मुद्रांक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भर्ती से जुड़ी मांगों पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शिकायतें डीजीपी के पास भेजी गई हैं, और इस विषय पर जल्द ही मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़े: किसान आत्महत्या पर बयान को लेकर HC ने बच्चू कडू को लगाई फटकार, ‘किसान विरोधी नहीं है कोर्ट’
पार्थ पवार भूमि प्रकरण पर उन्होंने कहा कि जांच समिति का काम शुरू हो गया है और एक महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व और पंजीकरण विभाग में यदि किसी नागरिक को गड़बड़ी का संदेह हो, तो वे खुलकर शिकायत दर्ज करें। प्रताप सरनाईक भूमि प्रकरण पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि शिकायत प्राप्त होती है, तो जांच अवश्य की जाएगी।






