
पालक मंत्री बावनकुले ने दिए निर्देश (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर में शुक्रवार को सिटी में चल रहे प्रकल्पों और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। आयुक्त चौधरी ने पालक मंत्री बावनकुले के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), भागीदारी के सिद्धांत पर किफायती घर (एएचपी), रमाई घरकुल, शबरी घरकुल योजना, सड़क विकास, सीमेंट सड़क विकास चरण-४, सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से शुरू योजनाएं, प्रस्तावित सीमेंट सड़कें, विकास कार्यों के पूरा होने की जानकारी और आईआईटीएमएस के तहत शुरू योजनाओं की जानकारी दी।
पालक मंत्री बावनकुले ने कहा कि विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार विकास कार्यों की जानकारी दी जाए। उन्होंने शहर के अविकसित क्षेत्रों के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए महानगरपालिका और एनआईटी के हॉट मिक्स प्लांट का अधिकतम उपयोग करने का सुझाव भी दिया।
यह भी पढ़ें – पार्थ पवार आरोपी नहीं…लैंड स्कैम मामले पर बोले बावनकुले, कहा- जरांगे के आरोपों की होगी जांच
बैठक के दौरान विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। पालक मंत्री ने इन सभी समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेने और त्वरित कार्यवाही करने तथा संबंधित विधायकों को इस संबंध में जानकारी देने का सुझाव दिया।
बैठक में विधायक डॉ. नितिन राऊत, कृष्णा खोपडे, विधायक विकास ठाकरे, विधायक प्रवीण दटके, आयुक्त अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी।, मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, मुख्य वित्त व लेखा अधिकारी सदाशिव शेलके, उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, कार्यकारी अभियंता कमलेश चव्हाण तथा महानगरपालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






