
Chandrasekhar Bawankule: नागपुर में भाजपा (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Political News: नागपुर मनपा चुनाव भावनाओं पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है और राज्य की जनता भाजपा व महायुति के साथ है। यह दावा राजस्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी चंद्रशेखर बावनकुले ने किया। वे नागपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस महायुति के स्टार प्रचारक हैं और उनका प्रचार दौरा गठबंधन के लिए निर्णायक साबित होगा।
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के घोषणा-पत्रों के संदर्भ में बावनकुले ने कहा कि चाहे जो भी घोषणाएं की जाएं या कितनी भी तीखी आलोचना हो, जनता उस पर ध्यान नहीं देने वाली है। यह चुनाव भावनात्मक नहीं, बल्कि विकास के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता मुख्यमंत्री फडणवीस की विकसित महाराष्ट्र की संकल्पना को वोट देगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और हिंदू हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे के विचारों को मानने वालों का भी समर्थन महायुति को मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा की गई आलोचना पर बावनकुले ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में एक-दूसरे पर टिप्पणी न करने का निर्णय हुआ था। उस नीति के अनुरूप न होने वाला बयान भले ही दिया गया हो, लेकिन इसका महायुति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। संजय राऊत की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तथ्यहीन बातें करने का कोई अर्थ नहीं होता। भाजपा-महायुति 2047 तक एकजुट रहेगी और हिंदुत्व व विकास के विचारों के साथ आगे बढ़ेगी।
कोस्टल रोड परियोजना पर उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए विकास कार्य मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में हुए हैं। कोस्टल रोड सहित मुंबई के विकास का चेहरा मुख्यमंत्री फडणवीस हैं और इन परियोजनाओं से उद्धव ठाकरे का कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़े: मीरा-भाईंदर में विकास की गारंटी, स्टील उद्योग को संजीवनी, सरनाईक ने जारी किया शिवसेना का वचननामा
बावनकुले ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं के क्षेत्रों में स्वयं जाएंगे, जबकि मुंबई, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में टॉक शो, चर्चा-संवाद और मीडिया साक्षात्कारों के माध्यम से जनता से संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं विदर्भ, मराठवाड़ा, पुणे, नाशिक, धुले सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार दौरे करेंगे और विदर्भ की 9 महानगरपालिकाओं के साथ रोजाना संपर्क में रहेंगे। बावनकुले ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही वे राज्य के प्रभारी हों, लेकिन वे विदर्भ और मराठवाड़ा के समन्वयक के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।






