
Shiv Sena Vachannama:मीरा-भाईंदर महानगरपालिका चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayander Development: 15 जनवरी को होने वाले मीरा–भाईंदर महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शिवसेना का वचननामा जारी किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार परिषद में मंत्री सरनाईक ने कहा कि शिवसेना का वचननामा केवल वादों का दस्तावेज़ नहीं है, बल्कि पिछले तीन वर्षों (2023–2025) में किए गए ठोस विकास कार्यों का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि जहां अन्य राजनीतिक दल भविष्य के आश्वासन देते हैं, वहीं शिवसेना ने ज़मीन पर उतरे विकास कार्यों को जनता के सामने रखा है।
मंत्री सरनाईक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के प्रयासों से प्राप्त 1,800 करोड़ रुपये की निधि से शहर में सीमेंट सड़कें, एलिवेटेड रोड, मेट्रो परियोजना, सूर्या जलप्रकल्प से जलापूर्ति, चेना नदी से 3 एमएलडी पानी की आपूर्ति, ऐतिहासिक घोड़बंदर किले का जीर्णोद्धार, पर्यटन स्थलों का विकास, आरटीओ कार्यालय, बालासाहेब कला दालन, लता मंगेशकर नाट्यगृह, आदिवासी छात्रावास, विभिन्न समाजों के लिए भवन, ट्रैफिक पार्क, अस्पताल और कचरा निस्तारण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं।
रोज़गार का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले स्टील उद्योग पर विशेष ध्यान देते हुए मंत्री सरनाईक ने कहा कि मीरा–भाईंदर में सबसे अधिक रोज़गार देने वाले स्टील उद्योग को बचाना और सशक्त बनाना शिवसेना की प्राथमिकता है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर में स्टील मार्केट के निर्माण के साथ-साथ पुराने उद्योगों को तल और पहली मंज़िल तक मरम्मत एवं निर्माण की विशेष अनुमति राज्य सरकार से दिलाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
मंत्री सरनाईक ने यह भी कहा कि आने वाले कार्यकाल में शहर के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए डिजिटल सेवाओं का विस्तार, ट्रैफिक प्रबंधन में आधुनिक तकनीक का उपयोग और नागरिक सुविधाओं को पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि मीरा-भाईंदर को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत शहर बनाने के लिए शिवसेना सरकार निरंतर काम करती रहेगी और जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी।






