
शिवसेना के 22 MLA BJP में शामिल होंगे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra Politics: नागपुर में आज विधानसभी शीतसत्र के पहले ही दिन आदित्य ठाकरे के बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचा दी है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे गुट के 22 विधायक जल्द ही BJP में शामिल होने वाले हैं। उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में नया भूचाल आने की चर्चा तेज हो गई है।
विंटर सेशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि “विपक्ष के नेता पद को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का सच सामने आ गया है। सत्ता में बैठे लोग खुद दो गुटों में बंट चुके हैं। इनमें से एक गुट के 22 विधायक मुख्यमंत्री के निर्देशों पर चल रहे हैं और जल्द ही दलबदल कर सकते हैं।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा “इन विधायकों द्वारा मांगी गई सभी सुविधाएं और फंड पूरे कर दिए गए। वे जैसे कहा गया, वैसे उठे-बैठे, यहां तक कि कूदने को कहा तो कूद गए। उनमें से एक विधायक खुद को ‘वाइस कैप्टन’ भी बताता है।”
आदित्य ठाकरे के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “यह सब केवल कहने की बातें हैं। कल कोई यह भी कह सकता है कि आदित्य ठाकरे के 20 विधायक BJP पर निर्भर हैं। इससे हकीकत नहीं बदलती।” उन्होंने साफ किया कि BJP अपने सहयोगी दल को कमजोर करने की राजनीति नहीं करती
ये भी पढ़े: CM-DCM गलत जानकारी फैला रहे, भास्कर जाधव का आरोप, 10% की शर्त कानून में है ही नहीं
“शिंदे की शिवसेना हमारी फ्रेंडली पार्टी है और वही असली शिवसेना है। उनके विधायक हमारे साथ आएं, तो भी हम ऐसी राजनीति नहीं करते कि उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लें।” महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन इस बयानबाज़ी ने माहौल गरमा दिया है।






