
संपत्ती की लालच में ससुर की हत्या (सौजन्य सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर से एक दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आई है। जिसमें पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले “हिट-एंड-रन” मामले में एक 82 साल के व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह कोई एक्सिडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी। मृतक की बहू ने ससुर के साथ चल रहे 300 करोड़ के संपत्ति विवाद के कारण सुपारी किलर से हत्या करवा दी।
22 मई को नागपुर के व्यवसायी पुरुषोत्तम पुत्तेवार को नागपुर के बालाजी नगरी में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दुर्घटना का प्रारंभिक मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद चालक को कार सहित छोड़ दिया गया था। बाद में शीर्ष पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप से यह पता चला कि यह कोई आम घटना नहीं थी बल्कि आरोपी अर्चना ने अपने ससुर की हत्या के लिए सुपारी किलर को 1 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने टाउन प्लानिंग विभाग की सहायक निदेशक अर्चना को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। उनके साथ उनके सहयोगी माइक्रो स्मॉल मीडिया एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रशांत पारलेवार और चार अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अर्चना के ऊपर पहले से ही अपने काम में अनियमितताएं के आरोप हैं। हालांकि उनके खिलाफ अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थीं। माना जाता है कि उनके राजनीतिक संबंध काफी अच्छे हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस पूरे घटना को अंजाम देने के लिए प्रॉपर प्लानिंग की गई थी। जिसमें अर्चना नागेश्वर और बागड़े मुख्य भुमिका निभा रहे थें। बाद में धीरे-धीरे और भी लोग शामिल होते गए। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को 15 जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पेश होने के लिए अर्चना को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा की जा रही जांच में आरोपियों के पास से दो कार, 1 एसयूवी और लगभग 150 ग्राम सोना और भी कई सामग्री बरामद किया है। इसके अलावा तीन लाख रुपये और 7 मोबाइल फोन भी जब्त की गई है।






