
वायरल वीडियो के स्क्रीननशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pani Puri Viral Video : सोशल मीडिया पर एक नाइजीरियाई महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक भारतीय शादी में बड़े चाव से पानीपुरी का आनंद लेती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम यूजर Chef Braakman ने यह वीडियो शेयर किया है। क्लिप में वह पारंपरिक भारतीय साड़ी पहने दिखाई देती हैं और पानीपुरी खाते समय उनके चेहरे की खुशी साफ झलकती है।
जैसे ही वह पानीपुरी का पहला निवाला लेती हैं, आंखें बंद कर स्वाद का आनंद लेती हैं और फिर बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर हल्का-सा डांस भी करती हैं। उनका यह देसी अंदाज़ इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो के कैप्शन में Chef Braakman ने भारत में अपने खाने के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने लिखा, “भारत में खाते-खाते सफर कर रही हूं। 2 तारीख को मुंबई पहुंचते ही मैंने चिकन बिरयानी खाई और उसके बाद से खुशी-खुशी शाकाहारी खाना खा रही हूं। मेरा पेट भी इसे खूब पसंद कर रहा है।
दिल्ली में बाद में फिर से नॉनवेज ट्राय करूंगी ताकि खाने का अनुभव संतुलित रहे। फिलहाल मुझे सिर्फ पानीपुरी चाहिए।” उनके इस मजेदार और ईमानदार कैप्शन ने भी लोगों का दिल जीत लिया और वीडियो को और ज्यादा पसंद किया जाने लगा।
ये खबर भी पढ़ें : मां के अचानक निधन ने बदल दी जिंदगी, कनाडा छोड़ भारत लौटने का लिया फैसला; NRI ने बताई भावुक कहानी
इस वायरल वीडियो के सामने आते ही कमेंट सेक्शन प्यार और तारीफों से भर गया। खासतौर पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एक यूजर ने लिखा, “आप पर साड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है, उम्मीद है आपको भारत की मेहमाननवाजी और संस्कृति पसंद आएगी।”
वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “अच्छा लगा कि आप हमारा लोकल खाना ट्राय कर रही हैं।” कई लोगों ने यह भी लिखा कि उनके चेहरे की खुशी देखकर साफ लगता है कि पानीपुरी सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की पसंद बन सकती है। कुल मिलाकर यह वीडियो भारतीय खाने और संस्कृति की उस खास ताकत को दिखाता है, जो लोगों को दिल से जोड़ देती है।






