FIle Pic
नागपुर. पैसों की लालच में शहर के 2 व्यापारियों की हत्या करने वाले ठग दत्तवाड़ी निवासी ओमकार महेंद्र तलमले (25) के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है. नया मामला मिनीमातानगर निवासी रितेश मारोती बेलखोड़े (38) की शिकायत पर सक्करदरा थाने में दर्ज हुआ है. रितेश हार्डवेयर व्यवसायी है और उनका व्यापारी बिजनेस नेटवर्किंग वाट्सएप ग्रुप है.
इस ग्रुप में ओमकार भी सदस्य था और दोनों की पहचान हुई. दिसंबर 2022 में ओमकार ने रितेश को बताया कि केंद्र सरकार के रिसर्च सेंटर में पेटेंट तैयार करने का काम किया जाता है. यह काम शुरू करने पर अच्छा मुनाफा होता है.
6 महीने में बढ़िया रिटर्न मिलने का झांसा देकर ओमकार ने रितेश से 20 लाख रुपये निवेश करवाए. रितेश ने सारी रकम उसके बैंक खाते में जमा की थी. 6 महीने बीत जाने के बावजूद ओमकार ने फूटी कौड़ी नहीं लौटाई. पैसे मांगने पर टालमटोल करता था. इस बीच रितेश को पता चला कि ओमकार ने 2 व्यापारियों की हत्या की है और दर्जनों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है. उन्होंने प्रकरण की शिकायत ईओडब्ल्यू से की.
प्राथमिक जांच के बाद ओमकार के खिलाफ सक्करदरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. ओमकार ने इसी तरह कई लोगों को ठगा है. किसी को 3 महीने में पैसा डबल करने का झांसा दिया तो किसी ने अन्य व्यापार में पैसा निवेश करने के नाम पर लाखों रुपये लिए. वह खुद को नासा का साइंटिस्ट बताता था. संपन्न परिवारों के सुशिक्षित युवकों को झांसे में लेता था. कई युवकों से उसने नासा में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए. लोगों को ठग कर उसने लग्जरी कार खरीदी थी. उसे अनेक प्रकार के नशों की लत थी.
ठगी के लिए वह अलग-अलग स्कीम बनाता था. इसी तरह उसने व्यापारी निरालाकुमार सिंह और अंबरीश गोले को भी फंसाया. उन्हें 1.50 करोड़ रुपये पक्के में देने की एवज में 2.80 करोड़ रुपये नकद मिलने का झांसा दिया. कोंढाली के एक फार्महाउस में बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में वह जेल की हवा खा रहा है. जानकारी मिली है कि ओंकार करीब 75 लोगों को चूना लगा चुका है.