सुप्रिया सुले (Image- Social Media )
Supriya Sule News: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के 26/11 मुंबई आतंकी हमले पर दिए गए हालिया बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। उनके बयान के बाद कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अब इस मामले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद और वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सुप्रिया सुले ने चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“यह बयान चौंकाने वाला नहीं है। राजनीति में ऐसा होता रहता है। ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने सात देशों में लड़ाई रुकवाई। किस संदर्भ में यह कहा गया, वो पी. चिदंबरम से ही पूछना पड़ेगा। किसी ने सवाल किया होगा, फिर उसे एडिट करके बताया गया होगा। इससे मतलब कुछ और भी निकल सकता है।”
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद यूपीए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बनाई थी।
हालांकि, अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते इस कार्रवाई को टाल दिया गया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर भारत को युद्ध न करने की सलाह दी थी।
पी. चिदंबरम के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, “चिदंबरम ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार दबाव में आकर चुप बैठ गई थी। इससे साबित होता है कि यूपीए सरकार कमजोर और निकम्मी थी।”
यह भी पढ़ें- सोलापुर-धुले राष्ट्रीय राजमार्ग जाम! धनगर समुदाय ने आरक्षण के लिए अपनाया आक्रामक रुख
राम कदम ने आगे कहा, “फर्क बिल्कुल साफ है। पीएम मोदी की सरकार घर में घुसकर दुश्मन को मारती है, जबकि कांग्रेस की सरकार सिर्फ बैठकर तमाशा देखती थी। चिदंबरम का बयान कांग्रेस की कायरता का प्रतीक है। कांग्रेस को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।”