
गोवंश तस्करी (कंसेप्ट फोटो, सोशल मीडिया)
Nagpur Latest News: कपिलनगर थाना क्षेत्र में एक सामाजिक संगठन द्वारा की गई जांच में गोवंश की खाल का अवैध कारखाना मिला। इसके बाद तनाव का वातावरण बन गया और कुछ वाहनों की तोड़फोड़ भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और कारखाना संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं मौके से 27 टन गोवंश की खाल बरामद की गई।
आरोपी सदर निवासी अब्दुल हफीज शेख करीम (72) बताया गया। हफीज कामठी रोड के चुंगी नाका क्र. 2 के समीप ताजमहल लॉन के पीछे ताज ट्रेडर्स नामक कारखाना चलाता है। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता त्रियंबम आमदरे को जानकारी मिली कि यहां अवैध तरीके से गोवंश की खाल जमा की जा रही है। बुधवार की रात 20 से 25 कार्यकर्ताओं के साथ आमदरे कारखाने में पहुंच गए।
वहां ट्रक क्र. सीजी.04-एलआर.9817 में गोवंश की खाल बरामद हुई। कारखाने में भी गोवंश की खाल, सींग, पूंछ आदि अवशेष थे। इससे मामला गंभीर हो गया। कार्यकर्ताओं ने परिसर में खड़े 4-5 वाहनों पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। तनाव की जानकारी मिलते ही डीसीपी निकेतन कदम, कपिलनगर और यशोधरानगर पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जता है कि 3 दशकों से यह कारखाना अवैध रूप से चल रहा है। कोई दस्तावेज मालिक के पास नहीं थे। कारखाने के कारण आसपास के इलाके में बदबू फैली रहती थी, इसीलिए नागरिक परेशान थे। पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मौके से एक ट्रक चालक और क्लिनर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें – गुजरात के पास गिरवी रखा महाराष्ट्र…कांग्रेस के बयान से मची खलबली, बोले- वोट चोरी मुद्दा नहीं
कलमना थाना क्षेत्र में एक परिवार विवाह समारोह में हिस्सा लेने शहर से बाहर गया था। इसी बीच चोरों ने घर में सेंध लगाकर नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने देशपांडे लेआउट निवासी विष्णु ओमप्रकाश शर्मा (38) की शिकायत पर मामला दर्ज किया। विष्णु की ससुराल कलमना के साईनगर में है। मंगलवार को ससुर अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर विवाह समारोह में हिस्सा लेने राजस्थान गए थे।
इसी बीच चोरों ने घर का ताला और कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अलमारी में रखे 5,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित 4.15 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार को दोपहर ससुराल वालों को घर में चोरी होने की जानकारी मिली। विष्णु ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






