
उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2025 (सौ. फ्रीपिक)
UKMSSB Nursing Officer Jobs 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग अधिकारी के कुल 587 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप उत्तराखंड में नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर है। यह भर्ती राज्य के मेडिकल कॉलेजों और हल्द्वानी स्थित कैंसर संस्थान के लिए की जा रही है किसी भी युवा के लिए बेहतरीन अवसर है।
राज्य में सभी चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत कुल 587 पदों को भरा जाएगा। जिन्हें चार हिस्सों में बांटा गया है। इसमें नर्सिंग अधिकारी (पुरुष/महिला) के सामान्य पदों की संख्या 336 है। इसके बाद नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारकों के लिए 144 पद रिक्त हैं। वहीं नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारकों के लिए कुल 75 पद हैं। नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारकों के लिए 32 पद उपलब्ध हैं।
उत्तराखंड में नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जेनरल नर्सिंग और जीएनएम का डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही यह जरूरी है कि उम्मीदवार का पंजीकरण उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल, देहरादून में सक्रिय रुप से किया गया हो।
यह भी पढ़ें:- कहां कर सकते हैं फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई, इन जगहों पर मिलते हैं नौकरी के अवसर
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने वर्गों के अनुसार शुल्क जमा करना होगा। अगर आप सामान्य और ओबीसी वर्ग से हैं तो 300 रुपए शुल्क देना होगा। आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को भी 150 रुपए शुल्क देना होगा।
उत्तराखंड में चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 7 का वेतन मिलेगा। यह 44900 रुपए से शुरू होकर 142400 रुपये प्रति माह तक हो सकता है।






