मुंबई में बारिश के बीच गणेश विसर्जन (pic credit; social media)
IMD yellow alert in Mumbai: अनंत चतुर्दशी के दिन जहां पूरे शहर में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई दे रही है, वहीं बारिश ने भी दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, पालघर, ठाणे और पुणे घाट क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे गणेश विसर्जन की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। खासकर बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस में देरी की संभावना जताई जा रही है।
भक्तों में उत्साह तो चरम पर है लेकिन बारिश ने चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। कई मंडलों ने बारिश से बचाव के लिए पंडालों और रथों पर प्लास्टिक कवर लगाए हैं। वहीं पुलिस और बीएमसी ने सुरक्षा और जलभराव से निपटने की तैयारियां की हैं।
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषकर समुद्र किनारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है।
गणेश विसर्जन के दौरान बारिश नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मौसम विभाग का अलर्ट इसे और गंभीर बना देता है। मुंबईकरों के लिए यह दोहरी चुनौती है—एक ओर आस्था और दूसरी ओर मौसम की मार।
भक्तों का कहना है कि बारिश चाहे कितनी भी हो, बप्पा को विदा करने से उनका उत्साह कम नहीं होगा। वहीं अधिकारी आश्वस्त कर रहे हैं कि प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और जुलूसों को किसी भी हालत में सुरक्षित तरीके से पूरा किया जाएगा।