अवैध दवाइयों की बिक्री का भंडाफोड़ (pic credit; social medi)
Illegal Drug Sale Busted: मीरा-भाईंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच यूनिट 1, काशीमीरा ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरारोड स्थित फिटनेस सेंटर से प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं। जब्त दवाओं की कुल कीमत 3,21,902 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में चल रहे अवैध दवा कारोबार का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरारोड (पूर्व) में कनकिया पुलिस स्टेशन के सामने आकार सोसायटी की दुकान नंबर 08 में चल रहे K-5 फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर में युवाओं और बॉडी बिल्डरों को अनुसूची ‘एच’ श्रेणी की दवाएं बिना डॉक्टर के पर्चे के बेची जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक दवा टर्मिवा (मेफेन्टरमाइन सल्फेट इंजेक्शन आईपी) शामिल थी, जिसे सामान्यतः रक्तचाप नियंत्रित करने के लिए दिया जाता है। लेकिन इसका गलत इस्तेमाल युवाओं के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डाल सकता है।
सूचना मिलते ही बुधवार शाम 6.30 बजे ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस टीम ने नकली ग्राहक बनाकर फिटनेस सेंटर पर छापा मारा। मौके से टर्मिवा की 407 शीशियां और अन्य इंजेक्शन बरामद हुए। जांच में पता चला कि यह दुकान कन्हैया वकील कनौजिया की है, जबकि वहां 19 वर्षीय अमन कृष्ण कनौजिया बिक्री कर रहा था।
इसे भी पढ़ें- नागपुर पुलिस की छापामार कार्रवाई: वाड़ी से 9 तो कामठी से 14 जुआरी धराए
इसके बाद पुलिस ने भाईंदर (पूर्व) स्थित नर्मदा पैराडाइज आवास पर भी छापा मारा। वहां से टर्मिवा की 233 अतिरिक्त शीशियां बरामद की गईं। इस तरह कुल 640 शीशियां और अन्य इंजेक्शन जब्त किए गए।
कार्रवाई के दौरान फिटनेस सेंटर का मालिक कन्हैया वकील कनौजिया मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मीरारोड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 125 और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी (अपराध) संदीप डोईफोडे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुशीलकुमार शिंदे ने किया, जबकि उनकी टीम में सचिन सानप, उमेश भागवत, संदीप शिंदे समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और यह जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।