सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी बजट सत्र के दौरान धनंजय मुंडे के मंत्री पद से इस्तीफे के बारे में विधानमंडल को सूचित नहीं करने पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। मंगलवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को मुंडे के इस्तीफे की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।
एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि यह सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन है। इस प्रकार के घटनाक्रम की जानकारी सबसे पहले विधानमंडल में दी जानी चाहिए थी। हम विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे। बता दें कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी), कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) शामिल हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से नीतिमत्ता के चलते इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में मास्टरमाइंड बताया गया था। जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ना लगभग तय था।
बता दें कि संतोष देशमुख बीड के मसाजोग गांव के सरपंच थे। उनका अपहरण कर लिया गया, टॉर्चर किया गया और 9 दिसंबर को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप यह है कि वह जिले की एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए उन्हें रास्ते से हटा दिया गया। हत्या से संबंधित भयानक दिल दहला देने वाली तस्वीरें और कोर्ट की चार्जशीट की जानकारी सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग को और तेज कर दिया था, जिसमें हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ था।