मृतकों के परिजनों से बात करते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सोर्स: एक्स@mieknathshinde)
मुंबई: मुंबई में रविवार सुबह चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में दो मंजिला दुकान-सह-आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में 3 नाबालिगों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटनास्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
दमकल विभाग से मिली जाकनारी के अनुसार इमारत के भूतल का उपयाेग दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का उपयोग आवास के रूप में किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
या आगीच्या घटनेची उच्चस्तरीय चौकशी करून त्यामागील कारणे शोधली जातील आणि पुन्हा अशा घटना भविष्यात घडू नयेत यासाठी उपाययोजनांचा आढावा देखील घेतला जाईल असे यावेळी स्पष्ट केले. मृतांच्या नातेवाईकांना पाच लाख रुपयांची मदत तसेच जखमींवर शासकीय खर्चाने उपचार करण्यात येतील असेही यावेळी… https://t.co/NxaWdZ09Lk pic.twitter.com/4VOtaV8Qe6 — Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 6, 2024
यह भी पढ़ें:– समृद्धि से हर जिले को मिलेगी नई उड़ान, लॉजिस्टिक क्षेत्र खोलेगा रोजगार के द्वार : शिव कुमार राव
बता दें कि इस घटना में सात लोग झुलस गए थे। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों, पानी के टैंकर आदि को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 9.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के तौर पर की गई है। सीएम एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें:– नागपुर के एम्प्रेस मॉल में आग लगने से मचा हड़कंप, नोटिस मिलने के बाद भी मॉल प्रबंधन की लापरवाही
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)