मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (pic credit; social media)
Mira-Bhayander Municipal Corporation Elections: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) चुनाव की तैयारियों ने आधिकारिक रूप से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने मनपा की नई प्रभाग संरचना को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने देर रात अधिसूचना जारी कर इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।
जारी अधिसूचना के अनुसार, नागरिक इस प्रभाग संरचना पर अपनी आपत्तियां और सुझाव 15 सितंबर 2025 तक दर्ज करा सकते हैं। प्रभाग नक्शा मनपा मुख्यालय, सभी प्रभाग कार्यालयों और वेबसाइट पर उपलब्ध है। नागरिक कार्यालयीन समय में नक्शा देखकर लिखित रूप में प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मीरा-भाईंदर में फर्जी क्लीनिकों का जाल, गलत इंजेक्शन से युवक की मौत पर भड़का जनाक्रोश
मनपा ने स्पष्ट किया है कि यदि मराठी और अंग्रेजी अधिसूचना में सीमा विवरण को लेकर कोई अंतर हुआ, तो मानचित्र में दर्शाई गई सीमा को ही अंतिम और वैध माना जाएगा।
नई संरचना 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की गई है। आगामी चुनाव में पहले की तरह चार सदस्यीय प्रभाग व्यवस्था लागू रहेगी और नगरसेवकों की कुल संख्या 95 ही होगी। केवल उत्तन क्षेत्र का एक प्रभाग इस बार भी तीन सदस्यीय रहेगा। अधिसूचना में सभी प्रभागों की सीमाएं, जनसंख्या, अनुसूचित जाति और जनजाति की संख्या का विस्तृत ब्योरा शामिल किया गया है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और न्यायसंगत चुनाव सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
एमबीएमसी आयुक्त व प्रशासक राधाबिनोद शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर अपनी आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराएं। उन्होंने कहा, “यह प्रक्रिया नागरिकों के भरोसे और पारदर्शिता के लिए बेहद अहम है।” इस बार की अधिसूचना से साफ है कि चुनाव की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है और अब प्रत्याशियों व मतदाताओं की निगाहें नई प्रभाग सीमाओं पर टिक गई हैं।