
ओबीसी और महिला आरक्षण की लॉटरी 8 से 11 नवंबर तक, 26 ओबीसी और 48 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित
Maharashtra News: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आगामी आम चुनावों की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुँच गई है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण का निर्धारण लगभग तय हो चुका है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिलाओं के आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया 8 से 11 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. चुनाव आयोग ने मनपा प्रशासन को यह प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, इस पर मिलने वाली आपत्तियां और सुझाव 17 से 24 नवंबर के बीच दर्ज किए जा सकेंगे.
मनपा प्रशासन ने आगामी चुनाव के लिए तैयार भौगोलिक वार्ड संरचना का मसौदा 3 सितंबर को जारी किया था. जिसमें कुल 24 प्रभागों में 95 सदस्यीय मनपा का गठन होगा. प्रशासन को इस मसौदे पर 46 आपत्तियां मिली थीं, जिनकी सुनवाई 17 सितंबर को हुई.राज्य चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट के बाद योजना को बिना किसी बदलाव के मंजूरी दे दी गई है.
कुल 95 सीटों में 27 प्रतिशत (26 सीटें) ओबीसी के लिए, 50 प्रतिशत (48 सीटें) महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
हालांकि, यह तय होना बाकी है कि किन प्रभागों में आरक्षण लागू होगा. इसका फैसला लॉटरी ड्रॉ के बाद होगा. पिछले चुनावों की तरह इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए 4 सीटें, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 1 सीट तय की गई है. पैनल व्यवस्था के तहत भाईंदर पश्चिम के उत्तन में 3 सदस्यीय, बाकी सभी प्रभागों में 4 सदस्यीय पैनल होंगे
इस वर्ष के चुनाव 2011 की जनगणना के आधार पर कराए जा रहे हैं. उस समय की जनसंख्या थी 8 लाख 9 हजार 378 थी.जबकि वर्तमान में जनसंख्या 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है, लेकिन आयोग के निर्देशानुसार पुराने आंकड़ों पर ही चुनाव कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नागपुर वर्धा हाइवे जाम, बच्चू कड़ू के आंदोलन में पहुंचे हजारों किसान, लोगों की बढ़ी मुश्किलें
राज्य चुनाव आयोग से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद अब मीरा-भाईंदर में चुनावी हलचल तेज हो गई है. सभी प्रमुख राजनीतिक दल और संभावित उम्मीदवार वार्ड आरक्षण की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी होते ही मनपा चुनाव की औपचारिक घोषणा नवंबर के अंत तक हो सकती है.






