
Maharashtra Skill Development:महाराष्ट्र के 20 हजार कौशल-प्रशिक्षित युवा (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News: जापान के होक्काइडो प्रांत के उप-राज्यपाल कानो ताकायुकी ने अपने शिष्टमंडल के साथ बुधवार को मंत्रालय में राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से भेंट की। इस दौरान हुई प्रारंभिक चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि जापान में कौशल-प्रशिक्षित मानव संसाधन की बड़ी मांग है और रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। बैठक के बाद मंत्री लोढ़ा ने कहा कि जल्द ही राज्य के कौशल-प्रशिक्षित युवाओं को जापान में रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस संबंध में आगामी तीन महीनों में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
होक्काइडो जापान का उत्तरी प्रांत है और जापान के कुल भूभाग का लगभग 22 प्रतिशत हिस्सा इसी प्रांत में आता है। यहां कृषि, मत्स्य उद्योग, निर्माण, आधारभूत संरचना और नर्सिंग क्षेत्र में मानव संसाधन की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी जरूरत को देखते हुए होक्काइडो प्रांत ने कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारी की पहल की है। इसी क्रम में प्रांत के शिष्टमंडल ने मंत्री लोढ़ा से भेंट कर होक्काइडो की वर्तमान मानव संसाधन आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान कानो ताकायुकी ने जानकारी दी कि जापान में कृषि, चिकित्सा, विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों, निर्माण और सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा अत्यंत कुशल और मेहनती होते हैं, इसलिए भारतीय कौशल-प्रशिक्षित युवाओं को विश्वभर में सम्मानपूर्वक रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने भविष्य में जापान के अन्य प्रांतों में भी रोजगार की संभावनाओं की पड़ताल किए जाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़े: जिला प्रशासन की नई पहल, नासिक में सीएसआर से विकास को रफ्तार; प्रशासन और CSRBOX में एमओयू
बैठक में कौशल विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, व्यवसाय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संचालनालय की निदेशक माधवी सरदेशमुख, जापान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विभाग के वरिष्ठ निदेशक तोशिनोरी नाईतो, विदेशी मानव संसाधन विभाग के निदेशक ईजी यामामोटो, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय विभाग के निदेशक माकोतो ताकाहाशी तथा अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय विनिमय विभाग की प्रमुख हिरोए मिकामी उपस्थित थीं। बैठक के दौरान अनुवाद की जिम्मेदारी दुभाषिया युका इगाराशी ने निभाई।
इस अवसर पर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय मानव संसाधन को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास पर विशेष जोर दे रहे हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में राज्य का कौशल विभाग कार्य कर रहा है और विभिन्न देशों में राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि विद्याविहार स्थित स्वामी विवेकानंद कौशल विकास प्रबोधिनी के माध्यम से युवाओं को उपयुक्त कौशल प्रशिक्षण के साथ जापानी भाषा का शिक्षण भी दिया जा रहा है।






