
मृणाल ताई गोरे फ्लाईओवर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: गोरेगांव स्थित मृणाल ताई गोरे फ्लाईओवर एक्सटेंशन का काम वर्ष 2019 में शुरू हो गया था, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो सका है। यह ब्रिज की लंबाई मात्र 750 मीटर है, लेकिन सात वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह पूरा नहीं हो सका है।
यह बीएमसी की लापरवाही को साफ तौर पर उजागर करता है। कुछ महीने पहले ही स्थानीय लोगों ने इस ब्रिज के पुराने डेडलाइन (जो नवंबर 2025 का था) पर काम पूरा होने को लेकर संशय जताई थी और ठीक वैसा ही हुआ।
एक बार फिर बीएमसी ने ब्रिज की डेडलाइन को आगे खिसका कर अप्रैल 2026 कर दिया गया है। वाहन चालक ट्रैफिक जाम का सामना कर रहें है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। बीएमसी के ब्रिज विभाग के एक अभियंता ने बताया कि इस ब्रिज के एक्सटेंशन का काम 75 प्रतिशत हो चुका है। ओशिवारा नदी पर ब्रिज के 4 खंभे को लगाया जाना बाकी है।
मृणाल ताई फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य 30 अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाएगा। ब्रिज का काम तेज रफ्तार से किया जा रहा है। ब्रिज तैयार होने के बाद आने वाले समय में ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
– अभिजीत बांगर (बीएमसी, अतिरिक्त आयुक्त)
ये भी पढ़ें :- शाह की शह, शिंदे का पलड़ा भारी, बेमन से ही सही-बीजेपी साथ लड़ेगी चुनाव
सफर में 15 मिनट का बचेगा समय






