महाराष्ट्र पुलिस भर्ती (pic credit; social media)
Maharashtra Police Recruitment: महाराष्ट्र के उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, जो पुलिस या जेल विभाग में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे थे लेकिन आयु सीमा पार होने के कारण अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस बल और जेल विभाग में 15,631 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा पर विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। यह कदम हजारों युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है।
गृह विभाग द्वारा 10 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की आयु सीमा वर्ष 2022, 2023, 2024 और 2025 में पार हो चुकी है, वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। पहले केवल 2022 और 2023 में आयु सीमा पार करने वाले उम्मीदवारों को ही राहत दी गई थी, लेकिन नवीनतम शुद्धिपत्र में इसे दो वर्ष और बढ़ाकर 2025 तक कर दिया गया है।
यह भर्ती पुलिस और जेल विभाग में 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2025 के बीच खाली हुए कुल 15,631 पदों के लिए की जा रही है। इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव विशेष पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और विशेष दल) द्वारा 1 सितंबर 2025 को दिए गए पत्र के आधार पर लागू किया गया है। इस निर्णय से राज्य भर में उन युवाओं की उम्मीदें फिर से जग गई हैं, जो वर्षों से पुलिस सेवा में जाने का सपना देख रहे थे।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में होगी 15631 पुलिसकर्मियों की भर्ती, महायुति सरकार ने दी मंजूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम सरकार की सकारात्मक पहल है क्योंकि बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार हैं जो कोरोना महामारी और भर्ती प्रक्रिया में हुई देरी के कारण आयु सीमा पार कर चुके थे। अब वे भी प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, आयु सीमा में दी गई यह छूट केवल इस विशेष भर्ती प्रक्रिया तक सीमित रहेगी। उम्मीदवारों को नियम व शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा और सभी चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार होगी।
युवाओं में इस फैसले को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर भी इसे स्वागत योग्य कदम बताया जा रहा है। उम्मीदवारों का कहना है कि यह छूट उन्हें जीवन का दूसरा मौका दे रही है और अब वे पूरी लगन से तैयारी करेंगे।
इस तरह महाराष्ट्र सरकार का यह निर्णय न सिर्फ युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देगा बल्कि पुलिस बल को भी योग्य और प्रशिक्षित उम्मीदवार उपलब्ध कराएगा।