वर्धा न्यूज
Wardha News: महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग द्वारा ‘महिला आयोग आपके द्वार’ इस विशेष पहल के तहत जिले में महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई मंगलवार, 16 सितम्बर को सुबह 11 बजे, नियोजन भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, वर्धा में आयोजित की जाएगी़ इस जनसुनवाई की अध्यक्षता स्वयं महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर करेंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के आगे आएं और अपनी समस्याएं, शिकायतें इस मंच के माध्यम से सीधे तौर पर आयोग के समक्ष रखें।
चाकणकर ने बताया कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं को न्याय उनके अपने जिले में ही उपलब्ध कराना है। इसी दृष्टिकोण से ‘महिला आयोग आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत वे 16 से 18 सितम्बर तक विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। इसी क्रम में 16 सितम्बर को वर्धा जिले में जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। जनसुनवाई के उपरांत जिला प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें महिला और बाल विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
चाकणकर ने कहा, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत है। राज्य के दूरदराज के इलाकों से मुंबई कार्यालय तक आकर शिकायत दर्ज कराना और सुनवाई में उपस्थित होना कई महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक रूप से संभव नहीं होता। इसलिए आयोग अब जिलास्तर पर जाकर महिलाओं की समस्याएं सुन रहा है।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरा 4 किलो का बर्फ का गोला! जमीन पर हो गया गड्ढा, मची हलचल, कहते है ‘मेगाक्रायोमीटियर’
महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकरने बताया कि इस जनसुनवाई में पुलिस, प्रशासन, विधिक सलाहकार, काउंसलर और जिला समन्वयक जैसे संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस पहल का उद्देश्य है कि अपनी बात रखने वाली महिलाओं को तत्काल राहत और न्याय मिल सके।