मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी (pic credit; social media)
Mumbai Police traffic advisory for Ganesh Visarjan: अनंत चतुर्दशी के दिन लाखों की भीड़ और हजारों प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में प्रमुख मार्गों की बंदी, वैकल्पिक रास्ते और सुरक्षा इंतजामों का पूरा खाका पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस बार लगभग 6,500 मंडल प्रतिमाएं और 1.5 लाख घरेलू गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। ऐसे में ट्रैफिक को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, दादर चौपाटी और मालाड मालवणी बीच जैसे स्थलों पर खास व्यवस्थाएं की गई हैं।
एडवाइजरी के तहत, 84 सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी और कई प्रमुख जंक्शनों पर डायवर्जन लागू रहेगा। इसके अलावा, BEST बसों के लिए भी नए रूट तय किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है ताकि भीड़ को संभाला जा सके।
इसे भी पढ़ें- मुंबई विसर्जन में ट्रैफिक का मेगा प्लान: 84 सड़कें बंद, 4000 ट्रैफिक पुलिस तैनात
पुलिस ने भक्तों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे गाड़ियों का कम इस्तेमाल करें और सार्वजनिक परिवहन पर भरोसा करें। इसके साथ ही, सभी को निर्देश दिया गया है कि वे अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों की ओर न जाएं।
ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को हाईटेक सिस्टम से लैस किया गया है और वहां से सभी मार्गों की निगरानी की जाएगी। अधिकारी लगातार सोशल मीडिया पर भी अपडेट साझा करेंगे ताकि लोगों को असुविधा न हो।