दादर और दहिसर रेलवे स्टेशन (फोटो: गूगल)
मुंबई. पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के अंतर्गत आने वाला कांदिवली और दहिसर स्टेशनों समेत मध्य रेलवे के दादर और पनवेल स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इस निर्णय की वजह से चारों स्टेशन का रूप अब बदल दिया जाएगा। इन स्टेशनों को भी योजना में शामिल अन्य स्टेशनों की तरह आधुनिक बनाया जाएगा।
याद दिला दें कि यह योजना भारतीय रेलवे द्वारा देश भर में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए शुरू की गई है, जिसका लक्ष्य बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना और स्टेशनों को अधिक सुलभ और कुशल बनाकर यात्री अनुभव को बेहतर करना है।
ध्यान देने वाली बात यही है कि जब किसी स्टेशन को इस योजना में शामिल किया जाता है, तो इसका मतलब यह है कि स्टेशन महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन से गुजरता है। अपग्रेडेशन के तहत प्लेटफार्मों का सुधार किया जाता है, जिसमे प्रतीक्षालय, शौचालय और साइनेज जैसी बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके अलावा दिव्यांग यात्रियों के लिए उन्नत पहुंच सुविधाएं, स्टेशनों पर बेहतर प्रवेश और निकास सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना शामिल होता है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का महाराष्ट्र को तोहफा, नई रेलवे लाइन को मंजूरी
इस योजना में कांदिवली, दहिसर, दादर और पनवेल स्टेशनों को शामिल करने का मतलब यह है कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित इन स्टेशनों पर ये सुधार देखने को मिलेंगे, जो उनकी काया को बदल कर रख देगा। साथ ही एमएमआर की बढ़ती भीड़ के लिए भी काफी फायदेमंद होगा। क्योंकि अपग्रेडेशन कार्य में बढ़ती भीड़ को भी ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। कुल मिलाकर, यह विकास भारतीय रेलवे द्वारा पूरे नेटवर्क में प्रमुख स्टेशनों को अपग्रेड करने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: मेट्रो 3 का पहला चरण सितंबर में होगा शुरू! अंतिम परीक्षण के लिए MMRC करेगा CMRS आमंत्रित
भारतीय रेलवे के 1,275 स्टेशनों और राज्य के 128 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखी थी। इसके बाद मध्य और पश्चिम रेलवे के स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ विश्वस्तरीय टर्मिनल में बदला जा रहा है।