नेपाल में प्रदर्शन के नाम पर हुए लूटपाट (फोटो-सोशल मीडिया)
Nepal Violence: नेपाल में सरकार के खिलाफ छात्रों ने हाल ही में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। इसके परिणामस्वरूप नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, इसके बाद से नेपाल में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इसी बीच नेपाल से आंदोलन के दौरान हुई लूटपाट के वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने एक बार फिर चिंताओं को बढ़ा दिया है।
नेपाल में हुई हिंसा को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें लूटपाट से लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ते प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं। इनमें सबसे ताजा वीडियो उन नेताओं का है, जिन्होंने एक हेलीकॉप्टर के जरिए भागने की कोशिश की। आइए हम आपको नेपाल से वायरल हो रहे वीडियो के जरिए हिंसा के बाद हुई डकैतियों के बारे में बताते हैं।
Amid the absence of law and order in Nepal, the people have resorted to mass-looting. #NepalGenZProtest pic.twitter.com/x4RqefWHCn
— Tata Tygrys (@BengaliFalcon71) September 10, 2025
नेपाल में सरकार के खिलाफ आंदोलन के दौरान लोगों ने मॉल्स में लूटपाट की। एक यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया, जिसमें भीड़ को शॉपिंग मॉल्स और दुकानों से सामान लूटते हुए देखा जा सकता है। लोग कपड़े, खाने-पीने की चीजें और शराब की बोतलें उठाकर भागते नजर आए। यह नजारा देश में फैलती अराजकता और व्यवस्था के चरमराने का संकेत दे रहा था।
Even Many protesters in Nepal seen looting Alcohol & Liquors during the Protest! https://t.co/bYk58RfB6g pic.twitter.com/idpfjnOpFI
— Chauhan (@Platypuss_10) September 10, 2025
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के घरों में आग लगा दी। यहां तक कि संसद भवन और राष्ट्रपति कार्यालय को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस कार्रवाई में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े: नेपाल में पलटा तख्त…ताज के लिए दंगल, PM चुनने को लेकर आपस में भिड़े Gen Z, चले लात-घूंसे
नेपाल में मंगलवार को सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन हिंसक रूप ले बैठे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद, सुप्रीम कोर्ट के साथ राष्ट्रपति भवन और कई राजनेताओं के घरों को जलाकर खाक कर दिया। जिसके चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। फिलहाल नेपाल की सत्ता पर सेना का कब्जा है और वह लगातार प्रदर्शनकारी संगठनों से बात करके अंतरिम सरकार गठन करने की कोशिश कर रही है। लेकिन प्रदर्शनकारी संगठन किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते नेपाल की राजनीति में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
During the Nepal protests, chaos took over!
Looters attacked shops, malls, even alcohol stores without shame. Protests turned into an open license for theft.
Complete lawlessness on display
Is this protest??? pic.twitter.com/0nXU05UbVb— Saffron_Syndicate (@SaffronSyndcate) September 10, 2025