फिल्मीस्तान रोड बना कचरे का अड्डा (pic credit; social media)
Garbage at Goregaon Filmistan Studio: मुंबई को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद बनाने के दावों के बीच गोरेगांव (पश्चिम) का फिल्मीस्तान स्टूडियो रोड गंदगी का गढ़ बन चुका है। एस वी रोड से उन्नतनगर नंबर 2 तक जाने वाली इस सड़क पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। इससे इलाके की हवा प्रदूषित हो रही है और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोग अब इस दुर्गंध और अव्यवस्था से परेशान होकर बीएमसी की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
करीब एक साल पहले तक यहां साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक थी। नागरिकों का कहना है कि उस समय सड़क पर कचरे का नामोनिशान नहीं होता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। बीएमसी की ओर से कचरा पेटी की व्यवस्था न होने के कारण लोग मजबूरी में सड़क पर ही कचरा फेंक देते हैं। ऊपर से नियमित कचरा उठाने की गाड़ियाँ भी इस इलाके में नहीं आतीं।
स्थिति यह है कि प्रेम नगर से लेकर एस वी रोड तक अधिकांश चौराहों और फुटपाथों पर कचरे का ढेर जमा रहता है। बारिश में कचरे से रिसता पानी बदबू को और भी असहनीय बना देता है। इससे न सिर्फ स्थानीय रहवासी बल्कि पैदल यात्री, स्कूली बच्चे और वाहन चालकों तक को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- अब वीकेंड पर भी होगा मैरिज रजिस्ट्रेशन, BMC ने शुरू की फास्ट-ट्रैक सेवा
स्थानीय नागरिक गुलाम नबी मसूरी और सतीश भेटे का कहना है कि कई बार बीएमसी को लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बीएमसी पी/दक्षिण विभाग में शिकायतें दर्ज होने के बावजूद अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि सफाईकर्मियों की संख्या भले ही 10 बताई जाती है, लेकिन मौके पर गिने-चुने कर्मचारी ही नजर आते हैं। सफाई का काम सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। कचरे से निकलने वाली दुर्गंध अब पास के फ्लैट्स तक पहुँच रही है, जिससे बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
नागरिकों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था नहीं की गई और फुटपाथ पर कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।