वसई-विरार महानगरपालिका (pic credit; social media)
Vasai-Virar Municipal Corporation Election: वसई-विरार महानगरपालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। पांच साल से अटके हुए चुनाव अब पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। वार्डों की भौगोलिक सीमाओं पर तैयार संरचना योजना अगस्त में घोषित की गई थी, जिस पर दर्ज की गई 160 आपत्तियों और सुझावों की सुनवाई शुक्रवार को पूरी हो गई। अब अंतिम रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी जाएगी, जिसके बाद चुनावी बिगुल बजने की पूरी संभावना है।
वसई-विरार मनपा ने अगस्त में प्रारूप वार्ड संरचना प्रकाशित की थी। आपत्तियाँ और सुझाव दाखिल करने के लिए 22 अगस्त से 4 सितंबर तक की समयसीमा तय की गई थी। तय अवधि के भीतर कुल 160 आपत्तियाँ सामने आईं, जिनमें 29 गाँवों के दो हजार से ज्यादा नागरिकों की सामूहिक आपत्तियाँ भी शामिल थीं।
मनपा मुख्यालय में महाराष्ट्र सरकार के लोक स्वास्थ्य विकास मंत्रालय के सचिव डॉ. निपुण विनायक की मौजूदगी में इन पर सुनवाई की गई। इस दौरान मनपा आयुक्त मनोज कुमार सूर्यवंशी और अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े भी उपस्थित रहे। कुल 160 आपत्तिकर्ताओं में से 154 लोग व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें- वसई-विरार महानगरपालिका ने बनाई संपत्ति कर के ‘टॉप 100’ बकायेदारों की सूची
मनपा प्रशासन ने बताया कि सभी आपत्तियों और सुझावों की गहन समीक्षा की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार इनका सत्यापन कर अंतिम वार्ड संरचना पर निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद अंतिम राय का प्रारूप नगर विकास विभाग को सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि वसई-विरार महानगरपालिका का कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण चुनाव टाल दिए गए और तब से मनपा प्रशासनिक शासन के अधीन है। अब पाँच साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं, जिससे राजनीतिक दलों और संभावित उम्मीदवारों में उत्साह साफ झलक रहा है।
आगामी चुनाव में 29 वार्डों से 115 नगरसेवक चुने जाएंगे। स्थानीय नेताओं के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि लंबे समय से स्थगित चुनाव अब जनता और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को नई दिशा देने वाले साबित होंगे। अंतिम वार्ड संरचना के ऐलान का सभी को बेसब्री से इंतजार है।