भूकंप, सांकेतिक तस्वीर
Russia Earthquake latest News: रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास एक जबरदस्त भूकंप आया। जर्मन जियोसाइंस रिसर्च सेंटर के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई और इसका केंद्र समुद्र की सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था।
वहीं, यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 रही और इसकी गहराई 39.5 किलोमीटर थी। हालांकि आंकड़ों में थोड़े अंतर हैं, दोनों एजेंसियों ने इसे गहरा और शक्तिशाली भूकंप माना। भूकंप के बाद, पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने संभावित सुनामी का अलर्ट जारी किया और चेताया कि इस क्षेत्र में खतरा हो सकता है।
साथ ही, चीन के सुनामी वार्निंग सेंटर ने भी सुबह 10:37 बजे (बीजिंग समय) जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी समुद्री क्षेत्र में आया। चीन के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 और गहराई 15 किलोमीटर थी। स्थानीय स्तर पर सुनामी का खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी तक इस भूकंप की वजह किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
7.4 magnitude #earthquake. 110 km from Petropavlovsk-Kamchatsky, #Kamtsjatka, Russia https://t.co/y2DoPRoZfY
— Earthquake Alerts (@QuakesToday) September 13, 2025
यह भूकंप उसी इलाके में आया है जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। उस समय जापान, अमेरिका और कई प्रशांत द्वीपीय देशों जैसे हवाई, चिली और कोस्टा रिका के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। कमचटका प्रायद्वीप भूवैज्ञानिक रूप से अत्यंत सक्रिय क्षेत्र में आता है और इसे पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा माना जाता है। यहां अक्सर भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती हैं। इस क्षेत्र में अतीत में कई बड़े और विनाशकारी भूकंप आए हैं। साल 1952 में कमचटका में 9.0 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसे अब तक दर्ज किए गए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में गिना जाता है। उस समय के झटकों ने व्यापक तबाही मचाई थी और सुनामी भी आई थी।
यह भी पढ़ें:- शुरू करो तैयारी… PAK में इकट्ठा होंगी दुनिया की ताकतें, SCO समिट 2027 को लेकर शरीफ ने किया ऐलान
अभी सितंबर महीने में अफगानिस्तान में एक शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई और हजारों लोग घायल हुए। इस भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई थी, जिससे काफी तबाही हुई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जालालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में स्थित था और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर थी।