हिंदुओं के खिलाफ वॉटसन की साजिश! अमेरिका से मायानगरी आकर फैलाया जाल, कही ऐसी बात कि खौल जाएगा खून
Maharashtra News: महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका में अवैध धर्मांतरण के एक मामले में पुलिस ने एक अमेरिकी नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि चिंबिपाड़ा गांव में एक प्रार्थना सभा के दौरान ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 58 वर्षीय जेम्स वॉटसन भी शामिल है, जो अमेरिका का नागरिक है और फिलहाल ठाणे में रह रहा था। इसके अलावा, पालघर निवासी 42 वर्षीय साईनाथ गणपति सर्पे और 35 वर्षीय चिंबिपाड़ा निवासी मनोज गोविंद कोल्हा के नाम भी इस मामले में सामने आए हैं।
पुलिस के अनुसार, वॉटसन भारत में बिजनेस वीजा पर आया था, लेकिन इसका इस्तेमाल धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए कर रहा था। तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए दुर्भावनापूर्ण कार्य), धारा 302 (जानबूझकर भावनाएं आहत करना), विदेशी नागरिक अधिनियम (वीज़ा नियमों का उल्लंघन), और महाराष्ट्र का 2013 एंटी-ब्लैक मैजिक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि, “वॉटसन बिजनेस वीजा पर भारत आया था, लेकिन प्रार्थना सभाओं के माध्यम से धर्मांतरण की कोशिश कर रहा था। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।”
पुलिस के मुताबिक, यह शिकायत चिंबिपाड़ा निवासी रविनाथ भुरकुट द्वारा दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को मनोज कोल्हा के घर के बाहर एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 35 ग्रामीण एकत्रित हुए थे।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि वॉटसन और उसके सहयोगी धार्मिक पुस्तकों से पाठ करते हुए ईसाई धर्म पर उपदेश दे रहे थे।
शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपियों ने लोगों से कहा कि हिंदू धर्म अंधविश्वास से भरा हुआ है, जबकि ईसाई धर्म अपनाने से समृद्धि और खुशहाली मिलेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीमारियां ईसा मसीह की प्रार्थना और प्रसाद के रूप में दी गई शराब से दूर हो जाएंगी।
शिकायत में यह गंभीर आरोप भी शामिल है कि आरोपियों ने यह जानना चाहा कि गांव में किन बच्चों को बीमारी है, और चार लड़कियों के नाम लिखकर उन्हें रोके रखा। इसके बाद वॉटसन ने उनके माथे पर हाथ रखकर दावा किया कि वह उन्हें ‘दिव्य शक्ति’ से ठीक कर रहा है।
यह भी पढ़ें- किसानों का खून चूसने वालों को पहचान लिया है! चीनी मिलों ने ठुकराया फडणवीस का फरमान तो भड़क उठे CM
पुलिस ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है, और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों का मकसद और नेटवर्क कितना बड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, वॉटसन के धार्मिक गतिविधियों से जुड़े संपर्कों की भी जांच की जा रही है।