ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Gaza Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से हमास को युद्ध समाप्त करने की समयसीमा कुछ ही घंटों में खत्म होने वाली है। इससे पहले ट्रंप ने हमास एक बार फिर सत्ता छोड़ने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, अगर हमास ने उनकी शांति योजना के अनुसार गाजा में सत्ता और नियंत्रण नहीं छोड़ा, तो उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया जाएगा।
इससे पहले जब शनिवार को मीडिया एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका की शांति पहल और गाजा में बमबारी रोकने के समर्थन में हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “बीबी के लिए हाँ।” उनका मतबल था कि नेतन्याहू सीजफायर के लिए तैयार हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें जल्द ही यह पता चल जाएगा कि क्या हमास सच में शांति के लिए प्रतिबद्ध है या नहीं। उन्होंने शुक्रवार को हमास को चेतावनी दी थी कि वह रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता कर ले, अन्यथा हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने साफ किया कि यह हमास के पास आखिरी मौका है उसे उनकी शांति योजना को स्वीकार करना होगा, इजरायली बंधकों को रिहा करना होगा और सभी शत्रुता को समाप्त करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि “किसी न किसी तरह शांति होगी।”
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले ही ट्रंप की युद्धविराम योजना पर सहमति जता चुके हैं। गाजा में दो सालों से जारी जंग को समाप्त करने के प्रयास में ट्रंप ने एक 20-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पेश किया है। यह प्रस्ताव न केवल तत्काल संघर्ष विराम की मांग करता है, बल्कि युद्ध के बाद गाजा के प्रशासन के लिए भी एक विस्तृत रूपरेखा प्रदान करता है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी इस योजना को शांति की ओर एक रोडमैप कहा गया है, जिसमें क्षेत्र के भविष्य के प्रशासन की नींव रखने की बात की गई है। इस योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता खुद ट्रंप करेंगे। इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नेपाल में थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, बाढ़-भूस्खलन से अब तक 63 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
प्रस्ताव में यह भी साफ किया गया है कि गाजा के निवासियों को जबरन वहां से निकाला नहीं जाएगा। यदि इजरायल और हमास दोनों इस योजना की शर्तों को स्वीकार करते हैं, तो तुरंत संघर्षविराम लागू कर दिया जाएगा।