विधान परिषद सदस्य सुधाकर अडबाले (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra News In Hindi: महाराष्ट्र में दीपावली का पर्व इस वर्ष 18 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा है। राज्यभर में यह त्योहार हर्ष और उमंग के साथ मनाया जाता है। ऐसे में नागपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक सुधाकर अडबाले ने राज्य सरकार से एक महत्वपूर्ण मांग की है।
सुधाकर अडबाले ने मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि राज्य के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को दिवाली से पहले अक्टूबर माह का वेतन प्रदान किया जाए।
विधायक अडबाले ने कहा कि दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार में सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए यह कदम आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि राज्य के स्कूली शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, आदिवासी विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा कौशल एवं उद्यमिता विभागों के अंतर्गत कार्यरत और सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों, प्राध्यापकों, निदेशकों और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए ताकि वे अपने परिवारों के साथ त्योहार की खुशियां मना सकें।
विधायक अडबाले ने यह भी कहा कि राज्य के लगभग सभी विभागों में दीपावली के दौरान त्योहार संबंधी खर्च बढ़ जाते हैं, ऐसे में समय पर वेतन मिलने से कर्मचारियों पर वित्तीय दबाव कम होगा। अडबाले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से 18 अक्टूबर से पहले वेतन भुगतान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें:- उद्धव ठाकरे ने मांगी माफी! विधानसभा चुनाव में हार का छलका दर्द, बोले- हम गठबंधन के शिकार हो गए
विधान परिषद सदस्य सुधाकर अडबाले ने यह मांग करते हुए कहा कि संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों, विशेष रूप से स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आदिवासी विकास, ओबीसी कल्याण और कौशल विकास विभाग को इस संबंध में तुरंत आदेश जारी करने चाहिए ताकि वेतन भुगतान की प्रक्रिया में कोई देरी न हो।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह केवल वेतन का मामला नहीं, बल्कि कर्मचारियों की सामाजिक और मानसिक संतुष्टि से जुड़ा विषय है। यदि सरकार यह निर्णय समय पर लेती है तो यह कर्मचारियों और शिक्षकों के मनोबल को भी बढ़ाएगा।