मीरा-भाईंदर उत्तन में डेंगू का प्रकोप (pic credit; social media)
Maharashtra News: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र के उत्तन इलाके में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है और इससे मच्छरों का प्रजनन तेजी से बढ़ा है। स्थानीय डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ पिछले आठ दिनों में सैकड़ों लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं, जबकि कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो चुकी है।
इस स्थिति ने न केवल नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है बल्कि मनपा प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतकों में लिंटन पाटिल, मैक्सिना गारिया, ग्लास्टन घोन्सालविस, जेरोलिन नून्स, जेसी बेचारी, रीगल परेरा और फ्रेंकी बेचारी समेत अन्य शामिल हैं। इन मौतों के बाद इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। समय पर दवाइयां और उपचार नहीं मिलने के कारण स्थिति और बिगड़ती जा रही है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद मनपा प्रशासन ने सफाई और फॉगिंग पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।
पूर्व नगरसेवक बर्नार्ड डिमेलो ने इस मामले को गंभीर बताते हुए मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाविनोद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अब केवल बैठकों और कागजी कार्रवाई से आगे बढ़कर जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते व्यापक स्तर पर सफाई, फॉगिंग और मच्छर नियंत्रण अभियान नहीं चलाया गया, तो आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा भयावह हो सकते हैं। नागरिकों ने मांग की है कि तत्काल आपातकालीन चिकित्सा कैंप लगाए जाएं, दवाइयों की आपूर्ति बढ़ाई जाए और प्रभावित क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग की जाए।
फिलहाल इलाके में हर तरफ चिंता और गुस्से का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए और इस स्वास्थ्य संकट से उन्हें राहत दिलाए।