छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महानगरपालिका चुनाव के लिए तैयार की गई प्रभाग रचना प्रारूप पर अब आपत्तियों की बरसात होने लगी है। 29 अगस्त तक इस योजना पर 39 आपत्तियां दर्ज की गई थी। सोमवार को सरकारी अवकाश को छोड़कर मंगलवार को 150 लोगों ने मनपा के चुनाव विभाग में आपत्तियां दर्ज कराई, जिससे एक ही दिन में यह संख्या बढ़कर 389 हो गई।
अंतिम 2 दिनों में इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। उधर, कांग्रेस ने भी प्रभाग रचना के प्रारुप पर आपत्ति जताते हुए मनपा के चुनाव विभाग को चेताया कि उनकी मांग को गंभीरता से ले, वरना न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। राज्य सरकार और चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेशों के बाद मनपा प्रशासन ने प्रभाग रचना का प्रारूप तैयार किया।
सरकार और आयोग द्वारा योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद मनपा ने 22 अगस्त की मध्यरात्रि में अपनी वेबसाइट पर प्रारूप योजना प्रकाशित की। इसके बाद 23 अगस्त को नागरिकों द्वारा आपत्तियां दर्ज कराने के लिए इस प्रभाग रचना को प्रकाशित किया गया। इसमें सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर, आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: धारणी में हुआ बड़ा हादसा, टूटे तालाब ने बढ़ा दी किसानों की मुश्किलें
छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष शेख यूसुफ ने एक आपत्ति दर्ज कराई है, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव 2025 के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा तैयार प्रस्तावित वार्ड विशेषताओं पर विभिन्न आपत्तियां उठाई गई है। इन मुद्दों में वार्डों की गलत संरचना, सीमा पार वाडों का गठन, जनसंख्या के अनुसार वाडों की वृद्धि आदि शामिल हैं। शहर जिला अध्यक्ष शेख यूसुफ ने कहा कि यदि उक्त वार्ड संरचना को रद्द नहीं किया गया तो न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।